Tippa Jhariya Singrauli : सिंगरौली को प्रकृति ने बेहद खूबसूरत जगहों से नवाजा है. ये बात और है कि धीरे धीरे यहाँ की खूबसूरती को नष्ट किया जा रहा जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर टिप्पा झरिया है. जिसका नजारा गर्मी के दिनों में भी बेहद खास हो जाता है. जहां चारों तरफ और बारह महीन कमल खिला देखने को मिलता है. गर्मी के मौसम में लोग छुट्टियां मनाने के लिए यह जगह परफेक्ट हो सकता है.
12 महीने खिला रहता है कमल
गर्मी के दिनों में स्कूली बच्चे छुट्टी मनाने पहुंचते हैं. सबसे खास तौर पर यहां बारह महीने कमल खिला खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. वहीं जंगल के बीच में होने के कारण इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. यहाँ चिड़ियों का झुंड हर शाम पहुंचता है.
जंगल के बीच बसे इस खूबसूरत से जगह पर उत्तरप्रदेश राज्य का बार्डर भी है और यह खूबसूरत जगह एनसीएल के झिंगूरदह परियोजना में बसी है लोग यहाँ घूमने के लिए आते हैं और घंटों का समय बिताते हैं यहाँ आने के बाद लोग इसकी खूबसूरती देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते है।
यहाँ कैसे पहुँचे
यहाँ पहुचने के लिए आपको अपने निजी साधन का प्रयोग करना पड़ेगा और अगर आप बस का सहारा लेते हैं तो आपको बहुत ज्यादा पैदल चलना पडेगा, क्योंकि बस सिंगरौली बस स्टैंड तक ही जाती है इसके साथ ही आप टैक्सी से इस स्थान पर जा सकते हैं।