Bahuti Waterfall : मध्य प्रदेश में वैसे तो बहुत से वॉटरफॉल है जहां पर सैलानियों का तांता लगा रहता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे वॉटरफॉल के बारे में बताने वाले हैं जो मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है इस वॉटरफॉल की ऊंचाई 150 मीटर है और यह सिंगरौली जिले से मात्र 139 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तो आज हम आपको इसी वॉटरफॉल के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं.
मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल कौन है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल बहुती वाटरफॉल है जो की रीवा जिले में आता था लेकिन अब यह मऊगंज जिले में स्थित है क्योंकि वर्ष 2023 में मऊगंज को रीवा जिले से अलग कर दिया गया था वैसे तो विन्ध्य के धरती पर कई सारे वॉटरफॉल देखने को मिल जाते हैं लेकिन बहुती वाटरफॉल मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल माना जाता है.
बहुती वाटरफॉल कब जाए घूमने?
बहुती वाटरफॉल वैसे तो बरसात में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह मानी जाती है लेकिन यहां पर ठंडी में भी सैलानियों का जबरदस्त जमावड़ा लगा रहता है वैसे तो इस स्थान पर आप किसी भी महीने में जा सकते हैं लेकिन बरसात में इस जगह की खूबसूरती कहीं ज्यादा बढ़ जाती है इस जगह पर सिर्फ विंध्य क्षेत्र के लोग ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग कोने तथा दूसरे प्रदेश के भी लोग घूमने के लिए आते हैं, बहुती वाटरफॉल देश भर में खूब प्रसिद्धि हासिल किया है.
बहुती वाटरफॉल कैसे पहुंचे?
अगर आप सिंगरौली जिले के निवासी है और आप बहुती वाटरफॉल घूमने जाना चाहते हैं तो आप बैढन, बरगवां, देवसर, अमिलिया होते हुए बहुती वाटरफॉल पहुंच सकते हैं सिंगरौली से बहुती वाटरफॉल की दूरी मात्र 139 किलोमीटर है यहां जाने में आपको तीन से चार घंटे का समय लगेगा.