Singrauli News : म.प्र. सरकार के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल ने जिले के ग्राम पंचायत चितरंगी को नगर परिषद का ऐलान कर दिया है। जहां आज गजट नोटिसफिकेशन म.प्र. राजपत्र में प्रकाशित कर दिया है। जिले में अब नगर परिषद की संख्या तीन हो गई है। पिछले वर्ष बरगवां एवं सरई को नगर परिषद् बनाया गया था।
कई वर्षों से की जा रही थी मांग
गौरतलब है कि चितरंगी को नगर परिषद बनाये जाने के लिए कई वर्षों से मांग की जा रही थी। 4 अक्टूबर 2022 को प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन चितरंगी हुआ था। जहां तत्कालीन विधायक अमर सिंह ने चितरंगी को नगर परिषद घोषित किये जाने की मांग किया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री ने चितरंगी को नगर परिषद बनाये जाने के लिए भरोसा दिये थे। किन्तु राजनैतिक दखलदांजी के चलते मामला लटक गया था। अंततः कल दिन शनिवार को नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन के द्वारा गजट नोटिसफिकेशन म.प्र. राजपत्र में प्रकाशित करा चितरंगी को नगर परिषद बनाने का रास्ता साफ करा दिया।
8 पंचायतों को मिलाकर बनाया जाएगा
अब चितरंगी ग्राम पंचायत नही बल्कि नगर परिषद के नाम से जाना जाएगा। इस नगर परिषद में ग्राम पंचायत चितरंगी, बड़कुड़, बगदराकला, पोंड़ी द्वितीय, बोदाखूँटा, बुढ़ाडोल, खटाई एवं खम्हनिया ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है। नगर परिषद में आठ ग्राम पंचायतों के 21 गांव जिसकी कुल क्षेत्रफल 5,786.21 हेक्टेयर है।
यह गांव नगर परिषद में शामिल
जानकारी के मुताबिक नव गठित चितरंगी नगर परिषद में आठ ग्राम पंचायतों के 21 गांवों को समाहित किया गया है। जिसमें चितरंगी ग्राम पंचायत के चितरंगी, लालीमाटी, सजहवा उर्फ बंधा, बैरीटोला खुर्द, ग्राम पंचायत बड़कुड के ग्राम बड़कुड़, पिपरवान, नौडिहवा, बगदराकला पंचायत के ग्राम बगदरा कला, बगदरा खुर्द, दुअरा, कोलौहा, पोंड़ी द्वितीय पंचायत के ग्राम पोंड़ी, तेन्दुआ, बोदाखूँटा पंचायत के ग्राम बोदाखूँटा, झगरौहां, बैरीटोला कला, बुढ़ाडोल पंचायत के नौगई, खटाई ग्राम पंचायत के ग्राम खटाई, चिकनी एवं नौढ़िया एवं ग्राम पंचायत खम्हनिया के ग्राम गेरूई को शामिल किया गया है।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :
मात्र 37,000 रुपये में अपना बना सकते हैं Honda Shine 125 बाइक, जानें कैसे?
5000mAh बैटरी के साथ जल्द ही लॉन्च होगा Oppo Reno 12F 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल
लॉन्च हुआ 50MP कैमरा वाला Realme C63 स्मार्टफोन, मात्र मात्र 8,999 रुपये में अपना बनाएं