MP RTO News : वाहनों की फिटनेस की व्यवस्था में बदलाव हो गया है। सोमवार से आरटीओ के बजाय कान्हासैया में बनाए गए ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) पर ये सुविधा मिलेगी। यह पहली बार है, जब प्रदेश में वाहनों की फिटनेस निजी हाथों में दी गई है। राजधानी समेत इंदौर और ग्वालियर में भी एटीएस बनाए गए हैं। सोमवार से इन्हें एक साथ शुरू किया जा रहा है। नई व्यवस्था के साथ ही तीनों आरटीओ कार्यालयों में फिटनेस व्यवस्था बंद कर दी गई है।
अभी सिर्फ फोटो अपलोड कर जारी हो जाता था सर्टिफिकेट
नई व्यवस्था में वाहनों की फिटनेस की जांच सेंसर युक्त मशीनों से होगी। ऐसे में दावा किया गया है कि वही वाहन फिटनेस टेस्ट में पास होंगे, जो पूरी तरह से फिट हैं। अभी तक आरटीओ में टैबलेट से वाहनों के फोटो खींचकर सर्वर पर अपलोड किए जाते थे। इन्हीं के आधार पर फिटनेस जारी कर दी जाती थी। तब कई बार खामियों के बावजूद वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाते थे।
सबसे बड़ा फायदा… 24 घंटे फिटनेस की सुविधा मिलेगी
एटीएस के शुरू होने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि वाहन मालिक 24 घंटे में कभी भी वाहनों की फिटनेस करा सकेंगे। अभी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही यह सुविधा मिलती थी। हालांकि, एटीएस पर होने वाली फिटनेस जांच की फीस लगभग दोगुनी होगी।
हर श्रेणी की जांच महंगी वाहन श्रेणी मौजूदा एटीएस
दोपहिया पहले 200 अब 400
हल्का वाहन 400 अब 600
मध्यम/भारी पहले 600 अब 1000
सोमवार से एटीएस पर ही वाहनों की फिटनेस जांच होगी। शुक्रवार को आए आदेश के बाद आरटीओ में फिटनेस बंद कर दी गई है। शुक्रवार को उन्हीं वाहनों की फिटनेस की गई जिनकी फीस आदेश जारी होने के पहले जमा हो चुकी थी। जितेन्द्र शर्मा, आरटीओ, भोपाल