MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है जिसके तहत अब मध्य प्रदेश के 10 जिलों में सार्वजनिक निजी भागीदारी यानी कि पीपीपी से मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे जिसके लिए अब लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने निवेशकों से ऑफर बुलाए हैं जिसके तहत टीकमगढ़, सीधी, खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, पन्ना, मुरैना और कटनी जिलों में कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है इन 10 कॉलेज में से पांच कॉलेजों के लिए इसी साल पहले भी ऑफर मांगे गए थे लेकिन कोई भी निवेशक सामने नहीं आया था अब इनमें पांच और कॉलेजों को सम्मिलित करके नए सिरे से विज्ञापन जारी किया गया है.
क्या कुछ होगा खास?
मिली जानकारी के अनुसार सभी जगह 100 एमबीबीएस की सीट की क्षमता वाले कॉलेज होंगे यह कॉलेज फाइनेंस, आपरेट, बिल्ड, मेंटेन एवं मैनेज आधार पर खोले जाएंगे यानी कि निवेशक को निर्धारित शर्तों के मुताबिक कॉलेज बनाने में राशि लगानी होगी इसके रखरखाव और संचालन की पूरी की पूरी जिम्मेदारी भी उसी की होगी इसके साथ ही इस कॉलेज में 25 फ़ीसदी बेड प्राइवेट होंगे इन कॉलेज के लिए पहले निविदा 17 सितंबर को खोली जाएगी इन जिलों में पहले से कोई भी प्राइवेट या सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं है इन सभी 10 जिलों में इन कॉलेज के खुल जाने के बाद मध्य प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की कुल संख्या 36 हो जाएगी.
ये भी पढ़ें : CM Mohan Yadav की मेहनत ला रही रंग, जेके सीमेंट ने 4000 करोड़, वोल्वो ने 1500 करोड़, सहित कई कंपनियाँ करेगी निवेश