Singrauli News : सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के ठरकठेला गांव में पटवारी और राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को पटवारी श्यामाचरण दुबे और राजस्व निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद जमीन का सीमांकन करने गए थे। राजस्व अमला जब जमीन का सीमांकन कर रहा था, उसी समय रामसागर साहू पिता रामधनी साहू नाम का युवक आया और सीमांकन कार्य में बाधा पैदा करने लगा। मना करने पर हाथापाई पर उतारु हो गया। आसपास खड़े गांव के लोगों ने बीच- बचाव किया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
मारपीट का शिकार हुए पटवारी और राजस्व निरीक्षक ने आरोपी युवक के खिलाफ सरई थाने में लिखित आवेदन दिया है। सरई पुलिस ने आरोपी युवक रामसागर साहू के खिलाफ धारा 132, 121, 296, 361 पीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें : सेल्फी लवर के लिए बेस्ट रहेगा Vivo V40 Pro 5G, 108MP कैमरा वाले स्मार्टफोन की कीमत होगी बेहद कम