Bhopal Singrauli Aircraft: जून माह में शुरु की गई साप्ताहिक विमान सेवा की उड़ान में बदलाव हो गया है या यह कहें कि जब यात्री मिलेंगे, तब विमान भोपाल से उड़ान भरकर सिंगरौली आएगा अन्यथा नहीं आएगा। पिछले सप्ताह साप्ताहिक उड़ान में बदलाव कर गुरुवार की जगह बुधवार को विमान भोपाल से उड़कर सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर उतरा था। कंपनी द्वारा बताया गया था कि गुरुवार की जगह अब प्रत्येक बुधवार को विमान आएगा, लेकिन इस बुधवार को विमान सिंगरौली नहीं आया।
बताया जा रहा है कि विमान को भोपाल से सिंगरौली आने वाले यात्री नहीं मिले, जिससे विमान ने भोपाल से उड़ान नहीं भरी। जिला प्रशासन के अधिकारियों की मानें तो विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने नया टाइमिंग शेड्यूल जारी किया है, जिसके तहत अब विमान 3 अगस्त, 6 अगस्त, 7 अगस्त, 10 अगस्त, 13 अगस्त और 14 अगस्त को भोपाल से सिंगरौली आएगा। उसके बाद का शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा।
एसडीएम सृजन वर्मा ने बताया कि विमान सेवा कंपनी द्वारा 14 अगस्त तक का शेड्यूल जारी किया गया है। उसके बाद का शेडयूल टिकिट बुकिंग के हिसाब से जारी की जाएगी। गौरतलब है कि साप्ताहिक विमान सेवा शुरु होने से जिले के लोगों को भोपाल, रीवा, जबलपुर आने जाने के लिए सहूलियत हो गई थी, लेकिन नियमित रुप से यात्री नहीं मिलेंगे तो आगे विमान सेवा शुरु रखने में दिक्कत आयेगी।