Singrauli News : अगर आप भी फ्री राशन लेते हैं तो यह खबर आपके काम की है क्योंकि सरकार कुछ लोगों के नाम को हटाने जा रही है अगर आप भी उस लिस्ट में है तो आपको भी सावधान हो जाना चाहिए और नाम ना हटे उसके लिए आपको आज ही यह काम कर लेना है तो चलिए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.
मप्र खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय के आदेशानुसार 6 माह से राशन प्राप्त न करने वाले उपभोक्ताओं का नाम पोर्टल से हटाने का आदेश शासन द्वारा जारी किया गया है। सिंगरौली जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी पीसी चन्द्रवंशी ने बताया कि संचालनालय के आदेशानुसार एनएफएसए अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों में जिनके द्वारा 6 माह यानी गत जनवरी से जून तक उचित मूल्य की दुकानों से निरंतर राशन प्राप्त नहीं किया गया उनकी सूची उचित मूल्य दुकानों पर चस्पा की गई।
कहा कि हितग्राही उचित मूल्य की दुकानों से नियमित रूप से राशन प्राप्त कर लें। यदि इन हितग्राहियों द्वारा अगस्त माह में भी राशन नहीं लिया जाता है, तो ऐसे परिवारों का नाम आगामी माह से अस्थायी रूप से पोर्टल से हटा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Hyundai- Kia ने बनाया हवा में उड़ने वाली कार, पहली बार हवा में उड़कर दिखाए करतब
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की कीमत में लांच हुई EMotorad T-Rex Air इलेक्ट्रिक साइकिल, खासियत मोटरसाइकिल जैसी