Ladli Behan Yojana 15th Installment : मध्य प्रदेश की करोड़ों लाडली बहनों को आज रक्षाबंधन का शगुन मिल गया है इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की तहत मिलने वाली 1250 रुपए की राशि भी मध्य प्रदेश की करोड़ों लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर कर दी है और आज मध्य प्रदेश सरकार के तरफ से 1897 करोड रुपए राशि मध्य प्रदेश की करोड़ों लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर की गई है.
खाते में डाली गई 1500 रुपए की राशि
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज लाडली बहन योजना के तहत 15वीं क़िस्त की राशि 1250 रुपए जारी कर दी इसके साथ ही रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रुपए भी उनके खाते में भेज दिए गए हैं इस तरह से लाडली बहनों के खाते में कुल ₹1500 भेजे गए हैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शनिवार 10 अगस्त को श्पुयोर के विजयपुर से लाडली बहनों के खाते में लाडली बहन योजना की 15वीं किस्त ट्रांसफर की है.
ट्वीट कर दी जानकारी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज 25 हजार से ज्यादा स्थानों पर लाड़ली बहना योजना की ₹1250 कि राशि और रक्षाबंधन के शगुन की ₹250 की राशि एक साथ अंतरित की जा रही है। इसके साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा जानकारी दी गई की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विजयपुर में आयोजित ‘स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम’ में लाड़ली बहनों के खाते में ₹1897 करोड़ का अंतरण किया गया है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहनों को दी रक्षाबंधन की शुभकामना
CM ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को हर महीने मिलने वाली ₹1250 राशि के अतिरिक्त 250 रुपए रक्षाबंधन पर्व के शगुन के रूप में उनके बैंक खातों में भेज रहा हूं। रक्षाबंधन कार्यक्रम और सावन उत्सव का यह कार्यक्रम प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं। मैं स्वयं आज श्योपुर में आयोजित स्वयं सहायता समूह सम्मेलन और बहनों के साथ रक्षाबंधन पर्व कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहा हूं। इस अवसर पर सिंगल क्लिक से सभी लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। बहनों को बधाई, शुभकामनाएं।