NCL Singrauli News : एनसीएल ने कोल इंडिया की रांची स्थित अनुषंगी कंपनी सीएमपीडीआईएल के साथ 100 मेगावाट की अतिरिक्त सौर ऊर्जा क्षमता विकसित करने हेतु एक एमओयू किया है। इस आशय से मंगलवार को एनसीएल मुख्यालय में निदेशक तकनीकी परियोजना एवं योजना सुनील प्रसाद सिंह की उपस्थिति में एनसीएल से महाप्रबंधक ईएंडएम दिनेश दंडोतिया और सीएमपीडीआईएल मुख्यालय से महाप्रबंधक ईएंडएम सुभाष विश्वास ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। अक्षय ऊर्जा की दिशा में एनसीएल के इस कदम से रूफ टॉप व ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा संयंत्रों का विकास किया जाएगा। जिसमें सीएमपीडीआईएल एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंसी के रूप में कार्य करेगी। इस पहल के साथ एनसीएल को नेट जीरो कंपनी बनने के लिए जरूरी, नवीकरणीय स्रोतों से 290 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.
ग्रीन एनर्जी पर जोर दे रहा एनसीएल
गौरतलब है कि एनसीएल ने निगाही क्षेत्र में एक 50 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया है। एनसीएल ने बीते माह जुलाई में उत्तर प्रदेश जल विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड से रिहंद जलाशय में 100 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट व आसपास के क्षेत्र में 150 मेगावाट का ग्राउंड माउंटेड सोलर प्लांट की स्थापना के लिए भी एक एमओयू किया है, जिसके कार्यान्वयन हेतु तेजी से कार्य किया जा रहा है। एनसीएल ने अपनी सौर ऊर्जा क्षमता विकास कार्य में तेजी लाने के लिए एक विशेष सोलर सेल का भी गठन किया है।
ये भी पढ़ें : Singrauli Crime News : वनरक्षक की पिकअप से कुचलकर हत्या, आरोपी कमलेश साकेत फरार