Satna News : महाराजा मार्तण्ड सिंह जू देव ओपेन व्हाइट टाइगर सफारी और जू सेंटर में शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने 3 करोड 80 लाख रूपये की लागत से 32 सौ वर्गमीटर क्षेत्र में विदेशी पक्षियों के लिए वॉक इन एवियरी का लोकार्पण किया। इस मौके पर सतना सांसद गणेश सिंह, रीवा सांसद जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल और रीवा सीसीएफ राजेश राय, वन समिति के सभापति हरीशकान्त त्रिपाठी, मैहर कलेक्टर रानी बाटड़, एसडीएम अमरपाटन आरती यादव मौजूद रहीं।
केवडिया के बाद देश का यह दूसरा एक्यिरी
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि गुजरात के केवडिया के बाद देश का यह दूसरा एवियरी है। इस एवियरी में लगभग एक करोड़ की कीमत के करीब एक हजार से अधिक प्रजाति के विदेशी पक्षी रखे जाएंगे।
गोविंदगढ़ में बनेगा ब्रीडिंग सेंटर
डिप्टी सीएम श्री शुक्ल ने कहा कि गोविन्दगढ़ में व्हाइट टाइगर सहित रायल टाइगर और यलो टाइगर, बब्बर शेर के भी ब्रीडिंग सेंटर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। सीसीएफ रीवा राजेश राय ने बताया कि व्हाइट टाइगर सफारी में वाक इन एवियरी का निर्माण 2 वर्ष पहले शुरू किया गया था।
चित्रकूट में तलाशी जा रही यूनेस्को जियो पार्क की संभावनाएं
सांसद गणेश सिंह ने कहा कि इसके साथ चित्रकूट में यूनेस्को जियो पार्क की संभावनाएं तलाशने का कार्य चल रहा है। जिसके लिए रानीपुर अभयारण्य और पन्ना के टाइगर रिजर्व के बीच का 600 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र चिन्हित किया गया है।
पक्षियों के उड़ने के लिए बनाया गया डोम
डीएफओ विपिन पटेल ने बताया कि पक्षियों को से उड़ने के लिए एमएस पाइप की सहायता डोम को हॉफ कैप्सूल का आकार दिया गया है है। , जिसकी ऊंचाई 14 मीटर रखी गई डोम को प्राकृतिक रूप दिया गया है। पक्षियों के बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में सूखे पेड़ों की डालियां एवं कृत्रिम लकड़ी के घोसले बनाए गए हैं। जलीय पक्षियों की सुविधा के लिए तालाब और झरने बने हैं। विजिटर्स एरिया में पाथ-वे में पड़ने वाले ब्रिज पर ग्लास एवं स्टील रेलिंग लगाया जाकर फुटपाथ बनाया गया है।
ये भी पढ़ें : Good News : अभी नहीं तो कभी नहीं, इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को मोदी सरकार दे रही पैसा, ऑफर सीमित समय के लिए