Singrauli News : निगाही सीएचपी के हादसे में गत मंगलवार को एक मजदूर की मौत के दूसरे दिन बुधवार को ब्लॉक-बी परियोजना की खदान में भी हादसा हो गया, जिसमें एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा ऊपर से मजदूर के ऊपर भारी-भरकम मोटर पंप गिरना बताया जा रहा है। हादसा बुधवार शाम करीब 5 बजे ब्लॉक बी खदान के पंप नंबर-2 में हुआ। इसकी खबर क्षेत्र में तेजी से फैली और मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। मजदूर संविदा फर्म का कर्मचारी था, ऐसे में घटनास्थल की हालत देखकर लोग भड़क उठे कि आखिर सेफ्टी उपकरणों के बिना क्यों कार्य कराया जा रहा था? वहीं मौके पर पहुंचे परियोजना के आला अधिकारियों व श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बीच काफी देर वार्ता चली और मृतक के परिजनों को 15 लाख की आर्थिक सहायता देने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
ये है पूरा मामला
मृत मजदूर ग्राम लोटान, पिपरा का निवासी 24 वर्षीय दिग्विजय सिंह वैश्य बताया जा रहा है। हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि दिग्विजय को ब्लॉक-बी खदान के पंप नंबर-2 के संप एरिया (पानी से भरे तालाब) में तैरते पंटूल में मोटर पंप फिट करने उतारा गया था। संप के बीच दिग्विजय तक करीब 3 से 5 टन के भारी- भरकम मोटर पंप को एक पीसी के बकेट में सीलिंग (लोहे की संकरी) से लटका कर पहुंचाया गया था। इसी बीच अचानक से सीलिंग टूट गई और सीलिंग पर ऊपर की ओर लटक रहा भारी-भरकम मोटर पंप नीचे दिग्विजय पर जा गिरा। उसमें दबने से उसकी मौत हो गई।
मृत मजदूर के परिजनों को सहायता दिलाने बरपा आक्रोश
निगाही की निर्माणाधीन CHP में संविदा कंपनी मधुकॉर्न के मजदूर मनीष कुमार शाह की मंगलवार को दर्दनाक मौत के बाद दूसरे दिन बुधवार को जिला अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, मृत मजदूर के परिजनों के साथ उसके रिश्तेदारों व क्षेत्र के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई थी और सेफ्टी की अनदेखी करने का आरोप संविदा फर्म मधुकॉर्न पर लगाने लगी। मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता तत्काल दिये जाने व एक परिजन को नौकरी दिये जाने की मांग पर अड़ गए। इसके बाद बड़ी मुश्किल से संविदा कंपनी के जिम्मेदार परिजनों की मांग पर आर्थिक सहायता राशि देने को राजी हुये, तब मामला शांत हुआ। इस दौरान पीडित परिजनों के साथ भाजपा वैढ़न मंडल अध्यक्ष संदीप चौबे, खुटार सरपंच राधाकृष्ण पनिका, संदीप शाह, अशोक शाह, रतिभान व अन्य लोग रहे।
ये भी पढ़ें : Bhopal News : अब लागू होगी नई व्यवस्था, डॉक्टरों के ड्यूटी रूम में जाना नहीं होगा आसान
ये भी पढ़ें : Bharat Bandh Today : सिंगरौली सहित MP के ज्यादातर जिलों में भारत बंद का असर नहीं, उज्जैन में हुई झूमाझपटी