Bollywood: आइए बात करते हैं गुजरे जमाने के कुछ ऐसे एक्टर्स के बारे में, जिन्होंने फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद न सिर्फ इंडस्ट्री को बल्कि देश को भी अलविदा कह दिया और विदेश में बस गए।
ये अभिनेता भले ही बॉलीवुड में फ्लॉप हो गए हों, लेकिन अब विदेश जाकर बेहद सफल जिंदगी जी रहे हैं। इन एक्टर्स ने विदेश में अपना बिजनेस शुरू किया और वहां से खूब पैसा भी कमा रहे हैं। तो आइए जानें-
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्टर जुगलहंसराज का है, जिन्होंने 2000 में मल्टीस्टारर ‘मोहब्बतें’ से डेब्यू किया था। बाजीगर ने अपने चॉकलेटी लुक से लाखों लड़कियों को दीवाना बना दिया। ‘मोहब्बतें’ की सफलता के बाद वह रातोंरात स्टार बन गये लेकिन उनका स्टारडम ज्यादा समय तक नहीं टिक सका। इंडस्ट्री में फ्लॉप करियर के बाद एक्टर अमेरिका चले गए और अब वहीं अपना कारोबार कर रहे हैं
अब बात करते हैं ‘आंख है भोरी-भोरी’ गाने में नजर आए एक्टर नकुल कपूर की। ‘तुमसे कौन है’ की सफलता के साथ उनका करियर चरम पर पहुंच गया। लेकिन फिर उनका फिल्मी करियर ऐसे ढलान पर पहुंच गया कि वह वापस नहीं आ सके। फिल्म फ्लॉप साबित होने के बाद वह कनाडा में बस गए।
फ्लॉप एक्टर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मयूरराजवर्मा का नाम है। मयूर राज वर्मा को पहचान बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ से मिली। इस सीरियल में अभिमन्यु का किरदार निभाकर वह काफी पॉपुलर हो गए। मयूर राज वर्मा को ‘जूनियर अमिताभ बच्चन’ के नाम से भी जाना जाता था। लेकिन फिर वह गुमनाम हो गये और विदेश चले गये
फ्लॉप फिल्मी करियर के बाद पूरब कोहली ने खुद को सिल्वर स्क्रीन से दूर कर लिया। वह लंदन चले गए और अपने परिवार के साथ वहीं बस गए। हालांकि पूरब समय-समय पर वेब सीरीज में नजर आते रहे। 1-2 वेब सीरीज पर काम करने के बाद वह अक्सर लंबे अंतराल पर चले जाते हैं
आर्यनबैद को फिल्मों से ज्यादा लोकप्रियता रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से मिली। बॉलीवुड में फ्लॉप का खिताब मिलने के बाद वह सिल्वर स्क्रीन से दूर अमेरिका चले गए। एक अमेरिकी महिला से शादी करने के बाद वह अमेरिका में बस गए.
ये भी पढ़ें : Kader Khan: आखिर कादर खान हर रोज क्यों जाते थे कब्रिस्तान, जानिए बड़ी वजह