Low Budget Hit Film: 1994 की इस बॉलीवुड फिल्म की रिलीज से पहले डिस्ट्रीब्यूटर भी उपलब्ध नहीं थे. ऐसा लग रहा था कि फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाएगी. यहां तक कि फिल्म के डायरेक्टर ने डिस्ट्रीब्यूटर के साथ एक ऐसी डील की जो उनके लिए किसी जुए से कम नहीं थी. लेकिन कम बजट की यह फिल्म हिट रही और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया।
वितरक नहीं मिल रहा
ये फिल्म थी मेहुल कुमार की ‘क्रांतिवीर’ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तिरंगा’ देने के बाद, जब मेहुल कुमार ने ‘क्रांतिवीर’ के लिए नाना पाटेकर को मुख्य भूमिका के लिए घोषित किया तो वितरकों ने असहमति जताई। कई अभिनेत्रियों ने नाना पाटेकर के साथ काम करने से भी इनकार कर दिया था। कई डिस्ट्रीब्यूटर्स ने ये भी कहा कि नाना पाटेकर सोलो हीरो नहीं हो सकते.
इस प्रकार वितरक को समझाया गया है
फिल्म के निर्देशक मेहुल कुमार ने वितरक को काफी समझाया. लेकिन वे नहीं मान रहे थे. तब मेहुल ने कहा कि मैं आपका दिया हुआ एडवांस वापस नहीं कर सकता। लेकिन अगर आपको फिल्म पसंद नहीं आई तो मैं आपसे बाकी पैसे नहीं मांगूंगा. फिल्म का मुंबई में शानदार प्रीमियर हुआ और बाद में वितरकों ने फिल्म की सराहना की.
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और फिल्म सुपरहिट हो गई. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म का बजट 4 करोड़ से भी कम लगभग 3 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ये भी पढ़ें : Guess Who : खूबसूरत सा दिख रहा ये लड़का है आज का तगड़े से देश का राष्ट्रपति, पहचाना क्या?
ये भी पढ़ें : Guess Who : ये छोटी सी बच्ची आज की है टॉप की एक्ट्रेस, कम उम्र में शादी फिर 4 साल में ही हो गया तलाक़, पहचाना क्या?