Guess Who : खूबसूरत चेहरा, खुले बाल और चमकदार मुस्कान वाली ये लड़की है बॉलीवुड की ‘हसीन दिलरुबा’। लंबा कद, पतला शरीर और बेबाक अभिनय इस अभिनेत्री की पहचान थी, इस लड़की ने कड़ी मेहनत की और अपने दौर के हर बड़े स्टार के साथ फिल्मों में काम किया। अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे मशहूर हीरो के बीच भी ये हीरोइन अपनी दमदार पहचान बनाने में कामयाब है। अभिनेत्री ने बॉलीवुड में शानदार स्टारडम देखा, लेकिन दुर्भाग्य से वह उस प्रसिद्धि के साथ नहीं रह सकीं।
एक गलत युवा सपना अंततः उसे निराशा के कगार पर ले जाता है। जानिए कौन है ये एक्ट्रेस जिसकी जिंदगी और मौत दोनों कहानी बनकर रह गई हैं। अगर नहीं तो कहें कि ये एक्ट्रेस परवीन बॉबी हैं।
परवीन बॉबी का करियर बेहद शानदार रहा। इस दौरान उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया। फिर अफवाहें उड़ने लगीं कि परवीन बाबी और अमिताभ बच्चन के बीच कुछ है। हालांकि दोनों ने कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की है. फिर परवीन का नाम डैनी डेन्जोंगपा के साथ जुड़ा।
दोनों ने करीब चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया। इसी बीच परवीन की बीमारी हावी होने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सिजोफ्रेनिया हो गया था, जिसके कारण वह अमिताभ बच्चन को अपनी जान का दुश्मन और डैनी डेन्जोंगपा को अमिताभ बच्चन का एजेंट मानने लगी थी। इस बीमारी के कारण परवीन बॉबी सबका साथ छोड़ती गईं। आखिरी दिन उनके अकेले साथी बने महेश भट्ट.
परवीन बॉबी की बीमारी समय के साथ इस हद तक बिगड़ गई कि वह जिंदगी में हर किसी को अपना दुश्मन समझने लगीं। इसके चलते पहले भी कुछ दिन तक उसे कमरे में बंद रखा गया था. लेकिन बाद में सभी ने उनका साथ छोड़ दिया. वह अपने घर में अकेले रहने लगे। फिर एक दिन ऐसा आया जब उनके घर के बाहर दूध का पैकेट मिला.
पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो खौफनाक मंजर देखने को मिला। परवीन बॉबी इतनी गहरी नींद में थीं कि वह उठी ही नहीं. पुलिस ने उसका शव सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया. वह 20 जनवरी 2005 का दिन था. पोस्टमॉर्टम के मुताबिक, दरवाजा तोड़ने से तीन दिन पहले परवीन बॉबी इस दुनिया को छोड़कर चली गईं।
ये भी पढ़ें : पाँच साल की उम्र से जुड़ गया था बॉलीवुड से नाता, आज भी युवाओं की पहली पसंद हैं, पहचाना क्या ?