Kader Khan Lookalike : Kader Khan एक प्रमुख भारतीय फ़िल्म अभिनेता, लेखक, और कॉमेडी डायलॉग लेखक (Writer, and comedy dialogue writer) थे। उन्होंने हिन्दी सिनेमा में अपनी विशेष छाप छोड़ी कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 को फ़तेहाबाद, ब्रिटिश इंडिया (अब पाकिस्तान का हिस्सा) में हुआ था, और उन्होंने मुंबई में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने बॉलीवुड की बहुत सारी हिट फ़िल्मों में अभिनय किया और उनके कॉमेडी डायलॉग्स काफी प्रसिद्ध थे, कादर खान के कॉमेडी कौशल और अभिनय के लिए उन्होंने कई फ़िल्म अवॉर्ड्स भी जीते। वे एक प्रमुख बॉलीवुड अभिनेता और लेखक के रूप में याद किए जाते हैं।
कादर खान पूरी कॉपी
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर जूनियर क्वाडर खान नाम की प्रोफाइल से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कादर खान जो डायलॉग बोल रहे हैं, वह काफी हद तक उनके जैसे ही लग रहे हैं. कादर खान का हमशक्ल भी ऐसे ही एक्सप्रेशन देता नजर आया है.
उनकी शक्ल कादर खान से इतनी मिलती-जुलती है कि पहली नजर में कोई भी कंफ्यूज हो जाता है कि क्या सच में कादर खान हैं भी। चेहरे के मेकअप के अलावा आंखें, बाल और स्टाइल भी कादर खान जैसा ही है। कादर खान के इस हमशक्ल का नाम विक्की चड्ढा है।
यूजर्स कहते हैं- कादर खान वाकई नजर आ रहे हैं
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आपको देखकर सच में कादर खान जी की याद आ जाती है. वहीं एक यूजर ने लिखा, कादर खान जी फिल्मी दुनिया के बादशाह थे और उनके बाद भगवान ने आपको ये हुनर दिखाने का मौका दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप वाकई कादर खान जैसे दिखते हैं.
ये भी पढ़ें : Guess Who : सुन्दर से ड्रेस में बैठी ये प्यारी सी बच्ची श्रद्धा कपूर के साथ कर चुकी है फिल्म, पहचाना क्या?