Guess Who : बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। कुछ ऐसी ही शख्सियत इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की भी है, जिनकी मां और दादी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस थीं और उनकी नानी बिहार की राजकुमारी थीं। क्या अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हम किस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं? नहीं, तो फिर इस तस्वीर को ध्यान से देखिए और पहचानने की कोशिश कीजिए कि तस्वीर में यह प्यारी सी बच्ची कौन है?
इस पुरानी फोटो को ध्यान से देखिए इसमें आपको दो लड़कियां नजर आएंगी। इनमें से एक बेहद खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और उन्होंने बंगाली इंडस्ट्री में काफी सफलता हासिल की है। अगर आप अब भी अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि तस्वीर में इस शख्स के बायीं ओर बैठी लड़की कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस राइमा सेन हैं, जो इस तस्वीर में बेहद मासूम नजर आ रही हैं.

राइमा सेन शाही परिवार से हैं
राइमा का जन्म 7 नवंबर 1979 को एक शाही परिवार में हुआ था। उनकी दादी इला देवी बड़ौदा के राजा सयाजीराव गायकवाड़ की तीसरी बेटी थीं और उनकी परदादी इंदिरा राजे कूच बिहार की राजकुमारी थीं। इतना ही नहीं, राइमा सेन की मां मशहूर अभिनेत्री मुनमुन सेन और दादी सुचित्रा सेन हैं, जो अपने समय की मशहूर अभिनेत्री थीं।
राइमा सेन का फ़िल्मी करियर
बॉलीवुड एक्ट्रेस राइमा सेन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1999 में आई फिल्म गॉडफादर से की थी, हालांकि यह फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। उन्होंने दमन, परिणीता, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड, एकलव्य, दस और फुंटूश जैसी कई फिल्मों में भी काम किया। हाल ही में उन्हें एनआरआई पत्नियों के बीच देखा गया। उन्होंने मेहमान, लव बर्ड्स और हेलो जैसी कई वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है.
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan की फिल्म Sooryavansham की शूटिंग इस महल में हुई थी, इस पैलेस के नाम हैं कई रिकार्ड
ये भी पढ़ें : Guess Who Movie : इस फिल्म में माँ का रोल हीरो से 17 साल छोटी एक्ट्रेस ने निभाया, फिल्म TV रही सुपरहिट पहचाना?