India Pakistan Based Film : सनी देओल अपनी बुलंद आवाज के लिए जाने जाते हैं, उनकी देश भक्ति फ़िल्में लोगों का मन मोह लेती हैं, उन्होंने ने भारत पकिस्तान पर आधारित बहुत सी फिल्मे बनायी हैं, आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसी ही सुपरहिट फिल्मों के बारें में बात करने वाले हैं.
द हीरो लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई (The Hero Love Story Of A Spy)
द हीरो लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई में सनी देओल दुश्मनों से लड़ते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है. फिल्म में प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आईं. फिल्म की कहानी के साथ-साथ लोगों को इसके गाने भी पसंद आए.
बॉर्डर (Border)
1997 में रिलीज हुई इस फिल्म ( border movie) को लोगों ने खूब पसंद किया था. जेपी दत्त द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1971 के भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है। फिल्म में सनी देओल ने एक आर्मी जवान की भूमिका निभाई थी. फिल्म में सन्नी पाजी पाकिस्तान के छक्के छुड़ाते नजर आ रहे हैं. बॉर्डर में सनी देओल की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था.
ग़दर (Gadar)
गदर सनी देओल (Sunny Deol) के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है. यह फिल्म सन 2001 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) ने तारा सिंह का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तान जाकर अपनी पत्नी सकीना के लिए दुश्मन के छक्के छुड़ाते नजर आते हैं।
फिल्म मां तुझे सलाम (Maa Tujhe Salaam)
इस लिस्ट में सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म मां तुझे सलाम भी शामिल है। ये फिल्म भी देशभक्ति पर आधारित थी. फिल्म में सनी देओल पाकिस्तान पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. फिल्म के डायलॉग दूध मांगोगे से लेकर खीर देने कश्मीर मांगोगे से लेकर चीर देने तक काफी हिट हुए थे।