Satna News : मध्य प्रदेश (MP) के सतना (Satna District) से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक पुजारी की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग पुजारी को लाठी-डंडों और बेल्ट से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पुजारी से भी अभद्रता की.
इस मामले में शिवराज सरकार के मंत्री राम खेलावन पटेल के करीबी सिद्धार्थ पटेल, अमन पटेल और निखिल पटेल के नाम सामने आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस चुप है. अब कांग्रेस इस मुद्दे पर शिवराज सरकार को घेर रही है.
मध्यप्रदेश के सतना स्थित अमरपाटन के गाँव खरमखेड़ा में पहले कुछ जातिवादी आतंकियों ने गरीब ब्राह्मण पुजारी की बेटी से छेड़-छाड़ की,जब बुजुर्ग पुजारी ने इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने पुजारी को बुरी तरह मारा-पीटा और जातिसूचक अभद्र गालियाँ दी गई।@ChouhanShivraj जी की सरकार में… pic.twitter.com/R6dNZLmRn8
— KK Mishra (@KKMishraINC) October 9, 2023
पंडित आई मादर#%, मादरचो%# बुला बिटियन. अभद्र गालियाँ देते हुए कुछ जातिवादी गुंडों ने पुजारी की बेरहमी से पिटाई की. पिटाई के साथ युवकों को द्वारा दी रही जातिवादी गालियां आपको हैरान कर देंगी. सोशल मीडिया में फैलाई जा रही नफरत अब जमीन पर भी दिख रही है.मामला MP के सतना के अमरपाटन का pic.twitter.com/x1FnrQwlJo
— Journalist Virag Pandey (@viragbhushan) October 13, 2023