Karan Arjun : फिल्म ‘करण अर्जुन’ (Karan Arjun) की कास्ट काफी पॉपुलर हुई थी, हर अभिनेता मशहूर था, इसमें सिर्फ हीरो ही नहीं विलेन भी शामिल थे, करण अर्जुन (Karan Arjun) के शमशेर सिंह की याद आती है आइए आपको बताते हैं कि 42 साल की उम्र में उनकी मौत कैसे हुई
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) की सबसे यादगार और सफल फिल्म ‘करण अर्जुन’ (Karan Arjun) को मिस न करें। इस फिल्म के हर किरदार, गाने, डायलॉग, लोकेशन को जबरदस्त लोकप्रियता मिली है. लेकिन क्या आपको ‘करण अर्जुन’ का शमशेर सिंह याद है, जी हां, वही खौफनाक विलेन जिसने दिनदहाड़े अपनी तलवार से करण और अर्जुन के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे. आइए आपको बताते हैं कि करण अर्जुन की कास्ट का खूंखार विलेन कौन था।
शमसेर सिंह का असली नाम : करण अर्जुन’ में ‘शमसेर सिंह’ का किरदार निभाने वाले विलेन का असली नाम जैक गौड था, उन्होंने ‘शमसेर सिंह’ का किरदार निभाया था जो ‘नाहर सिंह’ के साथ रहता है। जो ‘दुर्जन सिंह’ का दाया हाथ था, आपको यह जानकर दुख होगा कि जैक गौरे अब इस दुनिया में नहीं रहे। 8 जून 2000 को यह अभिनेता इस दुनिया को छोड़कर चला गया।
उन्होंने 42 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ दिया
इस अभिनेता का 42 साल की उम्र में निधन हो गया. आज भी इंडस्ट्री में उनके जैसे विलेन देखने को नहीं मिलते, जैक गौरे की मृत्यु का कारण दिल का दौरा था। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ी कस्बे में जन्मे जैक गौड़ ने भारतीय नौसेना की नौकरी छोड़कर फिल्मों को चुना। उनके परिवार में कई लोग सेना में थे इसलिए वह भी सेना में शामिल हो गए लेकिन फिर उन्होंने अपने शौक को पेशे के रूप में चुना और फिर वह मुंबई आ गए।
जैक गौड़ की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक
जैक गौड़ ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत धर्मेंद्र, रजनीकांत, अमरीश पुरी और प्राण अभिनीत फिल्म ‘इंसाफ कौन करेगा’ से की थी। जैक ने अपने करियर में लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है, साजन चले ससुराल’, ‘खुद्दार’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’, ‘ शहजादे’, ‘गंगा यमुना सरस्वती’, ‘तूफान’, ‘बेटा’, ‘तहलका’, ‘राणव राज’, ‘करण अर्जुन’, ‘वीरगति’, ‘फूल ऑर पत्थर’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘लाल बादशा’, ‘कारतूस’, ‘वास्तव’, ‘बागी’, ‘वक्त की आवाज’, ‘जुड़वा’ जैसी कई फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं निभाई हैं। उन्हें खलनायक के रूप में ही प्रसिद्धि मिली.
ये भी पढ़ें : Actor Rajendra Kumar 50 रूपये लेकर आये मुम्बई और बन गये सुपरस्टार, फिर किस्मत ने दिया धोखा और बेचनी पड़ी हवेली
ये भी पढ़ें : फिल्म Sholay में इस अभिनेता ने एक नहीं बल्कि दो दो किरदार निभाएं है, जाने कौन है?