Singrauli News : 2007 के एक मामले में फरार आरोपी को आखिरकार मोरवा पुलिस ने सीधी जिले के खड्डी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। बताया जा रहा है कि आरोपी साधु का वेश धारण कर अपनी पहचान छिपा रहा था. इस वजह से पुलिस उस तक नहीं पहुंच सकी.
ज्ञात हो कि आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिंगरौली युसूफ कुरेशी के आदेश पर मोरवा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. जानकारी के मुताबिक आरोपी बिष्णु बहादुर सिंह पिता सूबेदार सिंह उम्र 40 वर्ष के खिलाफ 2007 में धारा 304 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया था।आरोपी लंबे समय से हाजिरी से फरार चल रहा था। . कोर्ट ने उसका स्थाई वारंट जारी कर दिया और उसके खिलाफ 2000 रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया.
मोरवा इंस्पेक्टर अशोक सिंह परिहार ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पांडे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और साधु के वेश में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. , सहायक उपनिरीक्षक उमेश अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक अर्जुन सिंह, आरक्षक सौरभ सिंह एवं राहुल साहू की सराहनीय भूमिका रही।