Bollywood Kissa : ‘फूल तुम्हें भेजा है खत में’, एक समय में हर दिल की धड़कन था और प्यार करने वालों के लिए एक अजनबी शहर का सफर था। इस गाने के जादू में बसकर, प्रेमियों ने अपने प्रेम पत्रों को हाथ में लेकर इस मधुर गीत को गुनगुनाया और अपने प्यार की भावनाओं को अद्वितीय तरीके से व्यक्त किया।
यह गाना 1968 में फिल्म ‘सरस्वतीचंद्र’ (Saraswati Chandra) का हिस्सा था, जिसमें नूतन, मनीष, विजया चौधरी, रमेश देओ, और बीएम व्यास जैसे अद्भुत कलाकार नजर आए। इस गाने की जादूगर लता मंगेशकर और मुकेश ने अपनी आवाज में जिन्दगी की निरंतर धड़कते हुए बेहतरीन भावनाओं को समर्पित किया। गाने के बोल इंदीवर ने लिखे, और संगीतकार दुओं कल्याणजी-आनंदजी ने दिलों को छू लिया।
इंदीवर ने फुल तुम्हें भेजा है खत (fool tumhe bheja hai khat me) गाना लिखा और इसके साथ ही उन्होंने छोड दे सारी दुनिया और चंदन सा बदन के लिए भी गाने लिखे। fool tumhe bheja hai khat me ‘गाना लिखने का विचार दरअसल उस समय इंदीबर जी को लिखे एक पत्र से आया था। ऐसा हुआ कि आनंदजी को फैन्स के पत्र मिलते रहे, जिनमें से एक में फूल और लिपस्टिक के निशान थे।
आनंदजी ने कल्याणजी को पत्र दिखाया और कहा, देखो, कैसा अद्भुत पत्र आया है। जब उन्होंने पास बैठे इंदीबर को दिखाया तो उन्होंने कहा, ‘आप इस गाने का चेहरा बन सकते हैं, आप कह सकते हैं, मैंने आपको खत में फूल भेजे हैं, ये फूल नहीं बल्कि मेरा दिल है।’ ये प्रेम गीत कुछ इस तरह लिखा गया है. इंदीवर को शायद इस बात का एहसास नहीं होगा कि उन्होंने लोगों को एक प्रेम गीत का तोहफा दिया है.
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh View : जाने दंदबुल्ला जिले का इतिहास जहाँ कुदरगढ़ देवी के मंदिर के अलावा, ये सब भी है खास
ये भी पढ़ें : Maharana Pratap को पीठ पर लिए 26 फीट का नाला एक छलांग में लांघ गया था चेतक, जानें मुगलों ने कैसे बिछाया था जाल
ये भी पढ़ें : Hero Honda : हीरो और होंडा क्यों अलग हुए? ये रही बड़ी वजह…