How to put your address on Google Map : हेलो गाइस वेलकम आज मैं आपको बताऊंगा कैसे आप गूगल मैप के ऊपर अपने घर का दुकान का या फिर आपका कोई होटल स्कूल वगैरह है तो उसका एड्रेस डाल सकते हैं.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के अंदर गूगल मैप एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है जैसे आप गूगल मैप एप्लीकेशन को ओपन करते हैं तो कुछ इस तरीके का इंटरफेस आपको देखने को मिलेगा नीचे की तरफ आपको एक ऑप्शन मिलेगा कंट्रीब्यूट का आपको सिंपली ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है जैसे आप इस पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको चार ऑप्शन मिलेंगे आपको सेकंड ऑप्शन ऐड प्लेस के ऊपर क्लिक कर देना है इस पर क्लिक करते ही आपको एक छोटा सा फॉण्ट मिलेगा इसके अंदर आपको अपने एड्रेस से रिलेटेड जितनी भी इनफॉरमेशन है वह आपको यहीं पर फिल करनी है जैसे की फर्स्ट आपको प्लेस का नाम दिखाई दे रहा है तो यहां पर आपको अपने एड्रेस का नाम डाल देना है फिर अपने एड्रेस की डिटेल डालनी है कि आप जो एड्रेस अपलोड कर रहे हैं वह आपका किस एरिया के अंदर है जिला वगैरा तो वह आपके यहां पर जो है गांव का नाम वगैरह है वह आपके यहां पर डाल देना है.
उसके बाद फिर आपको थोड़ा नीचे आना यहां पर आपको ऑप्शन मिलेगा एडिट मैप लोकेशन का आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है जैसे आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको उसे करंट लोकेशन को पॉइंट करना है जहां पर आप एड्रेस शो करना चाहते हैं ऊपर ओके का बटन है इस पर हम क्लिक करेंगे तो हमारी जो लोकेशन है वह पॉइंट हो गई है नीचे आएंगे यहां पर आपको एड मोर डिटेल का ऑप्शन मिलेगा सिंपली आपको इसके ऊपर क्लिक करके अगर आपको यह एक्स्ट्रा डिटेल डालना चाहते हैं जैसे कि फोन नंबर वेबसाइट अगर शॉप है तो आप जो है उसकी ओपनिंग डेट वगैरह यहां पर डाल सकते हैं.
नहीं तो इसको ऐसी छोड़कर आपको नीचे पोस्ट का ऑप्शन मिलेगा आपको सिंपली इस पर क्लिक कर देना है जैसे आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको सबमिट का ऑप्शन मिलेगा इसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है सबमिट पर जैसे आप क्लिक करेंगे तो जो है आपका एड्रेस यहां पर जो है अपलोड हो जाएगा अपलोड हो जाने के बाद आपके ऊपर क्रॉस का बटन मिलेगा यहां पर इसे कट कर देना है.
अभी आपको चेक कैसे करना है कि अपलोड हुआ है या नहीं है तो इसके लिए आपको राइट साइड में ऊपर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है उसके बाद आपको योर प्रोफाइल पर क्लिक करना है या फिर आपको क्लिक करने के बाद आपको स्क्रॉल डाउन करना है और नीचे आपको एडिट पर क्लिक करना है एडिट पर क्लिक करने के बाद जितने भी अपने एड्रेस अपलोड किया वह सभी आपके यहां पर दिखाई देंगे जहां पर स्टेटस दिख रहा है पेंडिंग इसमें जो 24 घंटे का टाइम लगता है जल्दी यह अप्रूव्ड हो जाएगा तो यह आपका मैप में शो होने लग जाएगा.
ये भी पढ़ें : KBC Frequently Asked Questions : सबसे महंगा पनीर किस जानवर के दूध का होता है? ये क्यों होता है सोने से भी महँगा