Bollywood Kissa : ज्यादातर अभिनेत्रियां तब विवाह करती है जब वह सफल हो जाती है और कुछ अभिनेत्रियां तो 40-45 साल की उम्र पार कर लेने के बाद भी कुंवारी है और कुछ एक्टर तो अब 60 साल पूरे करने वाले हैं फिर भी वह कुंवारे ही है तो क्या आपको पता है कि एक ऐसी भी अभिनेत्री हैं जिन्होंने महज 15 साल की उम्र में विवाह कर लिया था और 17 साल की उम्र में वह मां बन गई थी आपको बता दें कि यह अभिनेत्री महज 10 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखा था.। शादी के बाद भी एक्ट्रेस ने फिल्मों में काम करना जारी रखा और उन्हें कई असफलताएं मिलीं।
आपको बता दें कि हम आज मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने 70 और 80 के दशक में हिंदी और बंगाली फिल्मों में अपना जलवा बिखरा था उन्होंने महज 10 साल की कम उम्र में यानी की 1967 में बंगाली फिल्म बालिका वधू से अपने करियर की शुरुआत की थी जो भारत की स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि में बाल विवाह के मुद्दे पर आधारित थी उनका असली नाम इंदिरा था और मौसमी उनका स्क्रीन नाम बन गया.
15 साल की कम उम्र में विवाह करने के पीछे यह वजह बताई थी एक ड्रेस मौसमी चटर्जी ने
आपको बता दे की बालिका वधू के बाद Moushumi Chatterjee अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थी लेकिन दसवीं क्लास में ही उन्होंने शादी कर ली, एक साक्षात्कार में Moushumi Chatterjee ने अपनी कम उम्र में हुई शादी को लेकर अपना जवाब दिया था उन्होंने बताया था कि मेरे पिता अपनी बड़ी बहन के बहुत गरीबी थे और वह कैंसर के अंतिम चरण में थी और उनकी आखिरी इच्छा थी वह मुझे शादीशुदा देखें तो मेरे ससुर ने शादी का सुझाव दिया मैंने अपनी परीक्षा भी छोड़ दी इस दौरान मुझे एक फिल्म भी मिल गई सब कुछ ठीक-ठाक ही हो रहा था.
मौसमी चटर्जी 17 साल की उम्र में मां बन गईं।
Moushumi Chatterjee का विवाह प्रसिद्ध भारती संगीत निर्देशक और सिंगर हेमंत राव के बेटे जयंत मुखर्जी के साथ हुआ था विवाह के उपरांत फिल्म इंडस्ट्री में उनकी लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ गई मौसमी चटर्जी ने यह भी कहा कि जब मैं 17 साल की थी तभी मैं मां बन गई थी मुझे अपने खुद की मर्सिडीज़ मिल गई तब मैं सफलता का मतलब भी नहीं समझती थी मुझे बड़े पर्दे पर अपना चेहरा देखकर बहुत खुशी होती थी.
सन्नी देओल को भी लगाई गयी थी पटकार
आपको बता दें कि एक बार Moushumi Chatterjee ने सनी देओल को डांट दिया था मौसमी चटर्जी की सबसे प्रसिद्ध भूमिकाओं में से एक घायल भी थी उन्होंने सनी देओल की भाभी की भूमिका निभाई थी एक बार सनी देओल फोन पर बात करने में व्यस्त होने के कारण सेट पर देर से पहुंचे थे इसी बात को लेकर मौसमी ने उन्हें खूब डांट फटकार लगा दी थी और कहा था कि वह पिता धर्मेंद्र की इज्जत खराब ना करें इससे सनी देओल हैरान भी रह गए थे और बाद में उन्होंने एक्ट्रेस से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी थी.
हर बात में हाँ में हाँ नही मिला सकती
Moushumi Chatterjee को उनके विभाग और विभाग रवैया के कारण कई फिल्मों से रिप्लेस भी कर दिया गया आपको बता दें कि मौसमी चटर्जी ने इंटरव्यू में कहा था कि वह इंडस्ट्री में एस वुमन नहीं बनना चाहती इस मामले पर बोलते हुए उन्होंने इस बात का खुद खुलासा किया था कि कैसे उन्हें पहले से ही पैट्रियोट्स और बरसात के लिए अनुबंधित किया गया था लेकिन बाद में हटा दिया गया था.
कई बड़ी हीरोइनों ने मौसमी चटर्जी को दी थी ये सलाह
Moushumi Chatterjee एस एस करने वाली महिलाओं में शामिल नहीं होना चाहती थी उन्होंने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि मुझे साइन किया गया था लेकिन फिर मैं बाहर हो गई क्योंकि मैं कभी भी समझौता नहीं कर सकती थी मुझे वह महिला बनकर नहीं रहना था जो हर बात के लिए यस यस यस कारती थी और मैं यह नहीं कर सकती यहां तक की कई बड़ी हीरोइन ने भी मुझे सलाह दी कि आपके पास अच्छा लुक और टैलेंट है लेकिन आप हीरो को अच्छा हीरो की गुड बुक्स में नहीं है.
ये भी पढ़ें : Karan Arjun village : किस गांव में हुई थी शाहरुख और सलमान के फिल्म करण अर्जुन की शूटिंग
ये भी पढ़ें : Salman Khan के बहन की बेटी उतरी फिल्मों में, देखें फर्स्ट लुक