MP Election 2023 : मध्य प्रदेश (MP) में चुनाव प्रचार थमने के बाद अब घर-घर जाकर प्रचार किया जा रहा है. प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं. प्रचार थमने के बाद गुरुवार को प्रदेश के मुखिया और बीजेपी प्रत्याशी शिवराज चौहान लाड़ली बहनों के घर पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी प्यारी बहनों के साथ भोजन किया।
CM शिवराज अपनी बहनों के साथ भाई दूज नहीं मना सके
व्यस्तता के बीच शिवराज सिंह अपनी बहनों के साथ भाई दूज नहीं मना सके. लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत प्रत्येक महिला को 1250 और 500 रुपये में सिलेंडर देने के बाद अब वह महिलाओं को लखपति बनाने की योजना में जुट जाएंगे।
10 हजार महीना देने की बना रहा हूँ योजना : CM शिवराज
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एक योजना बना रहा हूं कि महिलाओं को प्रति माह 10 हजार रुपये मिले और उनकी आय लाखों में हो, ताकि वे लखपति बन सकें.
CM शिवराज ने खाया गिलकी और लौकी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के जवाहर चौक स्थित सुनहरी बाग पहुंचे। जहां शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहनों के साथ खाना खाया. खास बात यह है कि इन महिलाओं के पास घर पर उगाई गई सब्जियां थीं, जिनमें गिलकी और लौकी भी शामिल थीं। उन्होंने अपने हाथों से खाना बनाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को खिलाया.
स्नेह व आनंद के अनमोल पल… pic.twitter.com/M5YPP0iq3N
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 16, 2023
बहनों ने पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री शिवराज का स्वागत किया
भोज से पहले सीएम शिवराज ने बहनों से बातचीत की। सीएम शिवराज कहते हैं मैं भाग्यशाली हूं. बहन आशा के घर रात्रि भोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
ये भी पढ़ें : PMKSN Yojana 15th Installment : जिन किसानों को नहीं मिला पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ वह आज ही करें लें यह काम
ये भी पढ़ें : Subrat Ray Sahara died : सहारा श्री सुब्रत राय के बेटे नहीं देंगे मुखाग्नी, जानें फिर कैसे होगा अंतिम संस्कार