Big Action On State Bank of India : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), पर 2 करोड़ का जुर्माना लगाया है। यह एक्शन बैंक के रेगुलेटरी नियमों का पालन न करने के कारण लिया गया है। साथ ही, केनरा बैंक और सिटी यूनियन बैंक पर भी आरबीआई ने पेनाल्टी लगाई है। केनरा बैंक पर 32.30 लाख रुपये का और सिटी यूनियन बैंक पर 66 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
एसबीआई के खिलाफ आरबीआई ने स्टेट्यूटरी इंस्पेक्शन किया था। रिपोर्ट में पता चला कि बैंक ने कुछ कंपनियों के 30 फीसदी से अधिक पेड-अप शेयर कैपिटल को गिरवी देने के बावजूद उनका संबंधित अमाउंट डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में नहीं डाला था। इसके बाद आरबीआई ने स्टेट बैंक को शो कॉज नोटिस जारी किया और जांच में यह तय किया कि उनके नियमों के उल्लंघन के कारण उन पर जुर्माना लगाया जाए।
केनरा बैंक पर भी आरबीआई की जांच में पता चला कि वह क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनियों को दी गई जानकारी को संशोधित नहीं करके समय पर फिर से अपलोड नहीं किया था। साथ ही, बैंक ने ऐसे अकाउंट्स को रीस्ट्रक्चर किया था, जो स्टैंडर्ड असेट्स नहीं थे।
सिटी यूनियन बैंक के नॉन परफॉर्मिंग असेट्स के आकलन में फर्क था, जिसके कारण आरबीआई ने भी इस पर कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें : लोगों को गुदगुदाने बड़े पर्दे पर आ रही है No Entry 2, जाने कब होगी रिलीज
ये भी पढ़ें : Bollywood News : इस फिल्म के लिए अपने बाल तक को कुर्बान करने के लिए तैयार हो गये थे अनिल कपूर, फिर भी नहीं मिला रोल