IAS Interview Questions 2024 : जनरल नॉलेज की जानकारी होना हम सभी के लिए बहुत ही अनिवार्य है हम जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठते हैं तो हमसे कई तरह के जनरल नॉलेज के सवाल किए जाते हैं और जनरल नॉलेज के बिना हमारा कोई भी एग्जाम नहीं होता है और हम जितने ज्यादा जनरल नॉलेज के सवालों को पढ़ते हैं हमारा बुद्धि उतने ही तेजी से विकास करता है और जनरल नॉलेज के सवाल को पढ़कर हमारे दिमाग भी बहुत तेजी से चलने लगते हैं कभी-कभी तो जनरल नॉलेज के सवाल इतने दिलचस्प होते हैं कि उनके सवाल और जवाब देखकर बहुत आनंद भी आता है तो चलिए आज अपने इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही IAS Interview Questions 2024 लेकर के आए हैं जिनका जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है.
सवाल – क्या आप जानते हैं कि दूरबीन का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
जवाब – बता दें कि दूरबीन का अविष्कार गैलीलियो द्वारा किया गया था.
सवाल – आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
जवाब – दरअसल, मोर हमारे देश का राष्टीय पक्षी है, जिसका जीवन काल करीब 15 सालों का होता है.
सवाल – आखिर वो कौन सा जीव है, जो जन्म से लेकर मृत्यु तक सोता ही नहीं है?
जवाब – दरअसल, वो जीव चीटी (Ant) है, जो जन्म से लेकर मृत्यु तक सोती ही नहीं है.
सवाल – क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत के शेक्सपियर के रूप में किसे जाना जाता है?
जवाब – बता दें भारत के शेक्सपियर के रूप में जिस शख्स को जाना जाता है, उनका नाम है “कालिदास”.
सवाल – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर “फादर ऑफ कंप्यूटर” के रूप में कौन जाना जाता है?
जवाब – दरअसल, फादर ऑफ कंप्यूटर की उपाधि “चार्ल्स बैबेज” (Charles Babbage) को दी गई है.
सवाल – मॉडर्न कंप्यूटिंग के पिता के रूप में किसे जाना जाता है?
जवाब – एलन ट्यूरिंग (Alan Turing) को मॉडर्न कंप्यूटिंग के पिता के रूप में जाना जाता है.
सवाल – बताएं आखिर अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति का नाम क्या था?
जवाब – दरअसल, अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति का नाम यूरी गागरिन (Yuri Gagarin) था.
सवाल – भारत की पहली सैटेलाइट आर्यभट्ट (Aryabhatta) को किस साल लॉन्च किया गया था?
जवाब – बता दें कि भारत की पहली सैटेलाइट आर्यभट्ट (Aryabhatta) को साल 1975 में लॉन्च किया गया था.
सवाल – जब एक लड़की से उसका नाम पूछा, तो उसने कहा पिता से पहले और मां के बाद जो आता है, वह मेरा नाम है, बताओं उसका क्या नाम है?
जवाब – दरअसल, लड़की का नाम ‘श्रीदेवी’ है, क्योंकि पिता से पहले ‘श्री’ लगाया जाता है और माता के नाम के बाद अक्सर ‘देवी’ लगाया जाता है और इससे मिलकर बनता हैं श्रीदेवी.
सवाल – बताएं आखिर फलों को पकाने के लिए किस गैस का इस्तेमाल किया जाता है?
जवाब – दरअसल, फलों को पकाने के लिए Ethylene गैस का इस्तेमाल किया जाता है.
सवाल – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर वो कौन सी नदियां हैं, जो सुंदरबन का डेल्टा बनाती हैं?
जवाब – बता दें कि गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी मिलकर सुंदरबन का डेल्टा बनाती हैं.
सवाल – आखिर किस गैस की इस्तेमाल वनस्पति घी बनने के लिए किया जाता है?
जवाब – दरअसल, वनस्पति घी बनने के लिए हाइड्रोजन (Hydrogen) गैस का इस्तेमाल किया जाता है
सवाल – नाग पंचमी का उल्टा क्या होगा?
जवाब- नाग डू नॉट पंच मी (Naag Do Not Punch Me)!
ये भी पढ़ें : IAS Interview Questions 2024 : एक आदमी 10 दिनों तक बिना सोए कैसे रह सकता है?, 99% लोगों को नही होगा पता