Pawan Singh : बिहार की काराकाट सीट अब हाई प्रोफाइल सीट बन गई है यहां से एनडीए के तरफ से उपेंद्र कुशवाहा चुनाव मैदान में है तो वही निर्दलीय अपना पर्चा दाखिल करके पवन सिंह ने सब की सिट्टी पिट्टी गोल कर दी है और अब भारतीय जनता पार्टी ने पवन सिंह पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है, पार्टी से निष्कासित होते ही पवन सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है तो चलिए आपको पूरी बात विस्तार से बताते हैं.
क्या कहा पवन सिंह ने
पार्टी से निकाले जाने के बाद आज पवन सिंह ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा कि “अपना कर्तव्य हम निभाएंगे, काराकाट को नया बनाएंगे.” इसके साथ ही पवन सिंह ने एक पोस्टर भी शेयर किया है और उस पर लोगों से कैंची का बटन दबाने के लिए अपील किया गया है.
अपना कर्तव्य हम निभायेंगे, काराकाट को नया बनायेंगे।#karakatjindabad pic.twitter.com/shQsBYRIEj
— Pawan Singh (@PawanSingh909) May 22, 2024
मोदी के नाम पर वोट लेने वालों को भी दे चुके हैं चेतावनी
आपको बता दे की भोजपुरी के जाने-माने एक्टर और गायक पवन सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था और भारतीय जनता पार्टी का टिकट वापस कर दिया था उनसे जब यह पूछा गया था कि वह टिकट क्यों वापस कर दिए तो उन्होंने कहा कि हमारी मां ने कहा था कि पश्चिम बंगाल के हालात ठीक नहीं है इसके बाद उन्होंने काराकाट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और पत्रकारों के सामने उन्होंने यह घोषणा कर दिया कि वह काराकाट से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह मोदी के नाम पर वोट मांगने वालों को भी कठोर शब्दों में कह चुके हैं कि “ध्यान ना देबs विकास के काम पर तs कब ले जिताई जनता मोदी के नाम पर” पवन सिंह के कार्यक्रम में जनता की इतनी भीड़ रहती है कि उनको कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है अब तो यह 4 जून के बाद ही पता चलेगा कि भीड़ वोट में कितनी बदल पाई है.
ये भी पढ़ें : निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह पर बड़ी कार्रवाई, अब क्या करेंगे Pawan Singh
ये भी पढ़ें : Viral Video : ट्रेन के अंदर लड़की ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, अब होगी कार्यवाही