Singrauli News : सिंगरौली पुलिस थाना जियावन की कारगुजारी इन दिनों सुर्खियों में है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत मजौना में अवैध परिवहन का सिलसिला जोरों पर चल रहा है। रेत माफिया बेखौफ होकर चोरी की रेत बेधड़क बेच रहे हैं।इन दिनों तो रेत माफिया इतने सक्रिय हैं कि मानों पुलिस की पुलिसगिरी भी धरी की धरी रह जाती है।हाल तो यह है कि रेत माफियाओं के आगे पुलिस भी नतमस्तक नजर आ रही है।सूत्रों की माने तो पुलिसिया रुबाब का जरा सा भी खौफ रेत माफियाओं में नहीं है।
सूत्र तो यह भी बताते हैं कि रेत माफियाओं के द्वारा चोरी की हुई रेत मजौना स्कूल के पास डंप करके रात भर ट्रैक्टर, डंफरों से परिवहन किया जाता है। दरअसल इसके पीछे की मुख्य वजह जियावन पुलिस द्वारा माफियाओं को खुला संरक्षण देना भी माना जा रहा है।माना तो ऐसा भी जा रहा है कि अवैध रेत कारोबारीयों में इतना दम नहीं है कि वह बगैर पुलिस का संरक्षण प्राप्त किए बेधड़क बिना टीपी और रॉयल्टी के परिवहन कर सकें, जियावन क्षेत्र में कई जगह बालू के अवैध डंप के स्टॉक हैं जहां से वह पूरी रात चोरी का बालू निकालते हैं पुलिस जानते हुए भी उन स्थानों पर छापामार कार्रवाई नहीं कर रही है किंतु जियावन थाना क्षेत्रांतर्गत सुस्त जैसा ही होता नजर आ रहा है।
सूत्रों के मुताबिक कारोबारीयों से पुलिस के कुछ गुर्गों का भी अच्छा खासा संबंध है।यही कारण है कि बेखौफ होकर रेत माफिया अवैध रेत का परिवहन धड़ल्ले से कर रहे हैं। आरोप तो ऐसे भी लग रहे हैं कि इतना बड़ा रेत का अवैध कारोबार फल फूल रहा है और पुलिस को सूचना देने के बाद भी कर्मचारी नहीं पहुंचते,बल्कि उन रेत माफियाओं की तरफदारी करते हुए उन्हें सूचना भी दे दी जाती है और माफिया डराने धमकाने आ जाते हैं। आखिरकार इतना बड़ा कारोबार बगैर संरक्षण कैसे नामुमकिन है यह बड़ा सवालिया निशान है।