MP News : मध्य प्रदेश में 60000 करोड़ का निवेश होने वाला है और इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंजूरी भी दे दी है और इस निवेश से मध्य प्रदेश के बेरोजगारों को बहुत बड़ा फायदा पहुंचाने वाला है क्योंकि इस निवेश से मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी से थोड़ी राहत मिलने वाली है तो चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.
मध्य प्रदेश में बनेगा देश का सबसे बड़ा एथेन क्रैकर परियोजना
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गैल इंडिया लिमिटेड द्वारा मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा तहसील में देश की सबसे बड़ी एथेन क्रैकर परियोजना की स्वीकृति मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा दे दी गई है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और मध्य प्रदेश की औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस परियोजना के लिए भूमि आवंटन शीघ्र कार्यवाही के भी निर्देश दे दिए हैं.
क्या-क्या होगा उत्पादन?
इस परियोजना के लिए 70 हेक्टेयर की टाउनशिप भी प्रस्तावित की गई है और जल्द ही इसका भूमि पूजन भी कर लिया जाएगा इस परियोजना के लगने के बाद एलएलडीपीई, एचडीपीई, MEG और प्रोपिलीन जैसे पेट्रोकेमिकल्स का उत्पादन किया जाएगा.