Singrauli News : सिंगरौली जिले के थाना प्रभारियों के प्रभार में थोक के भाव बदलाव किए जाने के बाद अब चौकी प्रभारियों के प्रभार में बदलाव की तैयारी चल रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जल्द ही चौकी प्रभारियों के प्रभार में बदलाव किया जाएगा। हालांकि थाना प्रभारियों के तबादले में स्थानीय विधायकों से रायशुमारी न करने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को माननीयों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। लिहाजा इस बार चौकी प्रभारियों की जो तबादला सूची तैयार हो रही है, उसमें फूंक-फूंक कर कदम बढ़ाए जा रहे हैं और माननीयों से भी रायशुमारी की जा रही है। जयंत, गोरबी, सासन, बंधौरा जैसी चौकी का प्रभार पाने के लिए उप निरीक्षकों के बीच होड़ मची हुई है। हर कोई इन चौकियों का प्रभार पाने के लिए जोर आजमाइश कर रहा है।
लोकसभा चुनाव के चलते कुछ का हुआ था नुकसान
जयंत, गोरबी, सासन, बंधौरा जैसी चौकियों का प्रभार पाने के लिए जिले के उप निरीक्षक अपने-अपने स्तर पर पूरी ताकत लगाए हुए हैं। कोई जोन में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर जुगाड़ लगा रहा है तो कोई भोपाल में बैठे माननीयों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर रहा है। वहीं कुछ स्थानीय माननीयों के चक्कर लगा रहे हैं
ताकि मनचाही चौकी पर उनका तबादला हो जाए। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के चलते कुछ उप निरीक्षकों को चौकियों से हटाकर एसपी ऑफिस, सीएसपी ऑफिस या फिर यातायात थाने में पदस्थ कर दिया गया था। अब चुनाव समाप्त होने के बाद लूपलाइन में पदस्थ उप निरीक्षक फिर से चौकियों का प्रभार पाने के लिए जोड़-तोड़ कर रहे हैं।