Singrauli Weather Update : भीषण गर्मी की मार से दहल से सिंगरौली जिले में सोमवार को दोपहर बाद अचानक गर्म हवाएं थम गईं और राहतभरी ठंड हवाएं चलने लगीं। जिससे लोगों ने काफी राहत महसूस की। इसका कारण आसपास के क्षेत्र में बारिश होने को बताया जा रहा है। लोगों को लंबे समय बाद राहत महसूस हुई। अब उम्मीद बंधी है कि 21-22 जून तक में जिले में दस्तक देने वाले मानसून के पहले प्री-मानसून बारिश हो सकती है।
आईएमडी के मेघदूत एप में जिले के आगामी चार दिनों का जो पूर्वानुमान जारी हुआ है, उसके अनुसार 19 जून से जिले में बारिश का क्रम शुरू हो सकता है, हालांकि तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं दिख रही है, लेकिन बारिश होने से गर्म हवा में कमी आने के आसार बन रहे हैं। सोमवार को दिनभर जिले में अन्य दिनों की तरह भीषण गर्मी के साथ गर्म हवा बदस्तूर जारी रही। घर के भीतर गर्मी के साथ उमस सभी बनी रही। सिंगरौली जिला प्रदेश के सर्वाधिक गर्म जिलों की लिस्ट में 7वें नंबर पर बना रहा। सोमवार को जिले में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि भोपाल से मौसम केन्द्र के द्वारा पूर्वानुमान के तहत मंगलवार को भी जिले में लू असरदार रहेगी।