Singrauli News : रविवार की दोपहर लापरवाहीपूर्वक एक गिट्टी लोड ट्रक ने बिजली के पोल पर टक्कर मार दी। ट्रक पोल को घसीटते हुए चला तो तारों के तनाव से डीपी और एक के बाद एक पांच पोल टूटते गिरते चले गये। आनन- फानन स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को जानकारी देकर बिजली बंद करायी जिससे बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना में 11 केवी लाइन टूटने से नवजीवन विहार से गहिलगढ़ बलियरी को आने वाले विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी।
सूचना पर पहुंचे विद्युतकर्मियों ने तारों को अलग किया और विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए काम शुरू किया। रात तकरीबन 7.30 बजे दूसरी तरफ से बिजली जोड़कर चालू की। टूटे हुए पोल को देर रात तक नहीं हटाया जा सका है। बताया जा रहा है कि अगले दिन लाइन को दुरूस्त किया जायेगा। जिसमें पांच नये पोल लगाए जायेंगे, तब जाकर बिजली सप्लाई पूर्ववत हो पायेगी। स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक लापरवाहीपूर्वक चलाया जा रहा था और पोल टूटने के बाद चालक तेजी से वाहन को लेकर भाग निकला।