Hyundai- Kia : जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई और किया ने पहली बार अपनी एयर टैक्सी को हवा में उड़ाकर दिखाया है आपको बता दें कि यह एयर टेक्सी इंडोनेशिया में पेश किया गया इन दोनों कंपनियों ने मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें से एयर टैक्सी सेवा तकनीक का प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया तो चलिए हुंडई और किया के इस अनोखे एयर टैक्सी के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं.
इस हवाई टैक्सी को एयरपोर्ट पर पेश किया गया
आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर और किया ने आज सोमवार को इंडोनेशिया में अपने एयर टैक्सी सेवा तकनीक को पेश किया है इसे Shucle नाम के कार्यक्रम के तहत लोगों के सामने उतर गया इस एयर टैक्सी को इंडोनेशिया के नए राजधानी निसान तारा के पास सैमेरिंडा हवाई अड्डे पर दिखाया गया निसांतारा कैपिटल सिटी अथॉरिटी के अधिकारियों और कोरिया ऑटोमोटर्स के प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
पहली बार कितने किलोमीटर की उड़ान भरी यह टैक्सी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एयर टैक्सी का प्रदर्शन कोरिया एयरोस्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट और व्हीकल उपपाव का प्रयोग करके किया गया उप्पाव हुंडई मोटर ग्रुप की पावर ट्रेन तकनीकी द्वारा संचालित होती है जिसने इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 2 किलोमीटर तक की उड़ान भरी और अब कंपनी का कहना है जल्द ही इसकी रेंज को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा इंडोनेशिया में सड़क परिवहन को लेकर अक्सर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि इंडोनेशिया को 18000 से ज्यादा द्वीपों को कवर करने वाले अपने विशाल भूभाग क्षेत्र के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें : Rewa News: कादिर हुसैन पत्नी को छोड़कर भतीजी से करने वाला था शादी, गुस्साई पत्नी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से मरवा दी गोली