Made in India iPhone 16 Pro : आईफोन निर्माता कंपनी एपल अपनी आगामी आईफोन 16 सीरीज के प्रो- मॉडल को लॉन्चिंग के तुरंत बाद भारत में असेंबल करेगी। तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में फॉक्सकॉन के प्लांट में जल्द ही आईफोन 16 के प्रो मॉडल के लिए ‘न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन’ (एनपीआई) की प्रोसेस शुरू होगी। एपल ने तमिलनाडु कारखाने के कर्मचारियों को आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स का प्रोडक्शन करने के लिए ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है। इन फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद जल्द से जल्द भारत में इनकी असेंबलिंग शुरू बीद है कि एपल मंड हो जाएगी। उम्मीद है इन इंडिया आईफोन 16 को उसी दिन उपलब्ध कराएगी जिस दिन दुनिया भर में बिक्री शुरू होगी। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के मुताबिक एपल चीन से बाहर आईफोन प्रोडक्शन में विविधता लाने और भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने जा रही है। साथ ही, रेवन्यू सोर्स भारत में शिफ्ट कर रही है.
भारत में मेन डिवाइसेज का 14% प्रोडक्शन हो रहा
अभी एपल भारत में नए आईफोन 15 के साथ कई मॉडल बनाती है, लेकिन हायर-स्पेक प्रो और प्रो मैक्स मॉडल नहीं बनाती। एपल भारत में अपने मेन डिवाइसेज का 14% उत्पादन करती है। अब एपल आईपैड और एयरपॉड्स बनाने की योजना पर वैल्यू 1.97 काम कर रही है।
एपल इंडिया के ऑपरेशन की भी वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर लाख करोड़ रुपए हो गई है। एपल की भारत में विक्री वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान रिकॉर्ड 33% की बढ़ोतरी के साथ करीब 66,800 करोड़ रुपए रही। एपल की देश में हुई कुल बिक्री में 50% से ज्यादा हिस्सेदारी महंगे आईफोन की रही।
ये भी पढ़ें : Jabalpur News : एक झटके में कलेक्टर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 5 पटवारियों को कर दिया निलंबित, ये रही वजह