New Maruti Suzuki EECO 2023 : मारुति सुजुकी देश की जानी-मानी कंपनी है, साथ ही, भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाने में पूरी तरह से सफल रही है। वहीं, मारुति सुजुकी की एमपीवी मारुति ईको शानदार बिक्री के साथ उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रियता हासिल कर रही है।
7 सीटर वेरिएंट ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए
अगर इसकी बिक्री की बात करें तो इस कार ने 2023 की शुरुआत में बिक्री के मामले में टॉप पर रहने का रिकॉर्ड बनाया है। देश के एमपीवी सेगमेंट में नई मारुति ईको 2023 के बेहतरीन फीचर्स के साथ ही 5 लाख रुपये के बजट में आने वाली यह एमपीवी लोगों के लिए काफी किफायती साबित हो रही है। बजट फ्रेंडली होना इसका सबसे बड़ा फायदा साबित हो रहा है।
सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV मारुति सुजुकी EECO बन गई है
इसमें 7 लोगों के बैठने की बेहद आरामदायक व्यवस्था है। इन्हीं खूबियों के चलते 2023 की शुरुआत तक कंपनी ने इस एमपीवी की बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बना लिया है। अब कंपनी इसे नए बदलावों के साथ अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऐसे में उम्मीद है कि इसमें कई नए दिलचस्प फीचर्स जोड़े जाएंगे.
नई मारुति सुजुकी EECO 2023 13 वेरिएंट में उपलब्ध है
मारुति सुजुकी की मशहूर वैन मारुति ईको ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार के रूप में मशहूर मारुति सुजुकी ईको ने बिक्री के मामले में 10 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है। मारुति ईको 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आती है, जिसमें कॉर्गो, एम्बुलेंस और टूरर वेरिएंट सहित कुल 13 वेरिएंट हैं।
नई मारुति सुजुकी EECO 2023- लुक और डिज़ाइन
नई मारुति सुजुकी EECO 2023 आकर्षक लुक और फीचर्स के साथ आती है। कंपनी ने इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट), नया स्टीयरिंग व्हील, एसी रोटरी कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। साथ ही कार में नए बैटरी सेवर फंक्शन और ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल सिस्टम जैसे ग्लिस्टनिंग ग्रे, केबिन एयर फिल्टर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट जैसे नए फीचर्स जोड़कर इसे एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है।
नई मारुति सुजुकी EECO 2023- इंजन और ट्रांसमिशन पावर
नई मारुति सुजुकी EECO 2023 के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलेगा। कौन सा इंजन 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं अगर इसके माइलेज की बात करें तो यह थोड़ा ज्यादा मिलेगा। हम आपको बता दें कि मारुति ईको पेट्रोल पर 20.20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि एस-सीएनजी वेरिएंट में 29 प्रतिशत ज्यादा माइलेज मिलता है।
नई मारुति सुजुकी EECO 2023- अपेक्षित कीमत और रंग विकल्प
बता दें कि कंपनी मौजूदा मारुति ईको 2023 को 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश कर रही है। जिसमें मेटैलिक ब्रिस्क ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मेटैलिक व्हाइट, मेटैलिक सिल्की सिल्वर शामिल है। इस एमपीवी की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये से लेकर 6.51 लाख रुपये तक है।