WagonR : नई मारुति सुजुकी WagonR दमदार फीचर्स और माइलेज से टाटा पंच को दे रही है कड़ी टक्कर, देखें मारुति सुजुकी WagonR के शानदार फीचर्स मारुति की इस कार में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कुछ समय पहले इसकी सुरक्षा का भी परीक्षण किया गया था। जिसे अच्छी रेटिंग मिली है.
मारुति सुजुकी WagonR का 2022 वेरिएंट दो डुअल-टोन रंग विकल्पों – गैलेंट रेड और मैग्मा ग्रे में पेश किया गया है। नई वैगनआर में ब्लैक रूफ, ओआरवीएम और पिलर भी दिए गए हैं। नई WagonR में 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 4-स्पीकर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल मिलते हैं।
मारुति सुजुकी WagonR का दमदार इंजन
इसके इंजन की बात करें तो मारुति सुजुकी WagonR को 1.0 लीटर के सीरीज डुअल-जेट डुअल वीवीटी इंजन और 1.2-लीटर इंजन के साथ पेश किया गया है। यह 1.0-लीटर इंजन के साथ कंपनी-फिटेड एस-सीएनजी संस्करण भी पेश करता है। वैगनआर एस-सीएनजी की कीमत 6.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
मारुति सुजुकी WagonR का सबसे अच्छा माइलेज
माइलेज के मामले में मारुति सुजुकी वैगनआर काफी अच्छी है। भविष्य में आपको इस कार में और भी बदलाव देखने को मिलेंगे। अपडेटेड इंजन के साथ मारुति ने नई वैगन आर के माइलेज में भी सुधार किया है। कंपनी का कहना है कि 1.0-लीटर इंजन केवल पेट्रोल VXI AMT ट्रिम में 25.19kmpl का माइलेज देगा। वहीं, सीएनजी वर्जन में 34.05 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलेगा। वहीं, 1.2-लीटर ZXI AMT और ZXI+ AMT ट्रिम्स 24.43kpl का माइलेज देंगे।