Mahindra की नई बोलेरो हुयी लॉन्च आज हम जिस एसयूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम Mahindra बोलेरो है। कंपनी इस एसयूवी को नए अपडेट के साथ दोबारा बाजार में उतारने जा रही है। आपको बता दें कि कंपनी इस एसयूवी के लुक में कई बदलाव करने जा रही है। वहीं इसके इंजन को भी अपडेट किए जाने की बात कही जा रही है। देश के एसयूवी बाजार में महिंद्रा बोलेरो काफी लोकप्रिय है।
कई ग्राहक इसे खरीद रहे हैं. ऐसे में इस बार कंपनी अपना नया मॉडल बाजार में उतारने जा रही है। इसमें आपको दमदार इंजन के साथ कई आधुनिक फीचर्स मिलेंगे। इस एसयूवी में कंपनी ज्यादा केबिन स्पेस के साथ ही बेहतर बूट स्पेस भी दे रही है।
Mahindra बोलेरो का दमदार इंजन
अगर इंजन की बात करें तो नई महिंद्रा बोलेरो में 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर एमहॉक 75 डीजल इंजन दिए जाने की संभावना है। यह 75 एचपी की अधिकतम पावर के साथ 210 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। महिंद्रा बोलेरो के इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट मिलेगा।
Mahindra बोलेरो शानदार लुक देती है
लुक और डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा बोलेरो के लिमिटेड एडिशन मॉडल में रूफ रेल्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लेंस और गहरे सिल्वर शेड में स्पेयर व्हील कैप मिलते हैं। जिससे इस एसयूवी का लुक काफी बेहतर हो गया है। महिंद्रा बोलेरो का लुक किलर होगा। महिंद्रा बोलेरो फीचर्स के बारे में
Mahindra बोलेरो के शानदार फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Mahindra बोलेरो में यूएसबी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम, मैनुअल एयर कंडीशनिंग, कीलेस एंट्री, ईबीडी के साथ एबीएस, पावर स्टीयरिंग और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसे पूरी तरह से ब्रांडेड फीचर्स मिलेंगे।