Chhath Gift : आज 17 नवंबर से छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है इसमें माताएं अपने बच्चों के लिए व्रत रखती है अगर आप भी अपनी मां को इस छठ पर्व पर कुछ अच्छा सा गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो आप यह कैसे एक ऐसे स्कीम में अपना निवेश कर सकते हैं जो आपकी माता के लिए बहुत ही अच्छा गिफ्ट होगा और भविष्य में उनका आर्थिक मजबूती भी मिलेगी.
अपनी मां को गिफ्ट करें यह शानदार स्कीम
दरअसल हम बात कर रहे हैं Mahila Samman Savings Certificate 2023 के बारे में जहां आप अपनी मां के नाम पर निवेश कर सकते हैं या उनके लिए अब तक का सबसे अच्छा गिफ्ट हो सकता है जिसकी राशि वह बाद में आभूषण या किसी अन्य तरीके से उपयोग कर सकती है.
महिलाओं के लिए ही शुरू हुयी है ये योजना
महिला सम्मान बचत पत्र इस वर्ष विशेष रूप से महिलाओं के लिए शुरू की गई एक योजना है यह निवेशकों को अच्छी ब्याज दरें भी प्रदान करती है इसके अलावा कमाई के कई और लाभ भी प्रदान किए जाते हैं.
महिला सम्मान बचत पत्र योजना लाभ (Mahila Samman Savings Certificate Scheme Benefits)
.इस योजना में आप न्यूनतम 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं।
.इसमें निवेश की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये है.
.यह योजना निवेश पर 7.5% ब्याज दर प्रदान करती है।
.यह तिमाही चक्रवृद्धि के आधार पर ब्याज दर की सुविधा प्रदान करता है।
.इसमें दो साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है.
.महिला सम्मान सामूहिक प्रमाणपत्र योजना एक कर एवं जोखिम मुक्त योजना है।
.महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक या डाकघर में जा सकते हैं।
.यहां इस योजना के लिए खाता खोला जाएगा, जिसके लिए आपको एक फॉर्म भरकर जमा करना होगा.
.केवाईसी दस्तावेजों के लिए आपको अपनी पत्नी का आधार कार्ड और पैन कार्ड जमा करना होगा। साथ ही एक केवाईसी फॉर्म भी भरकर जमा करना होगा.
.इस प्रकार, आप महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश करके अपनी माँ को विशेष छठ का उपहार दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें : गूगल मैप पर अपना एड्रेस कैसे डालें (How to put your address on Google Map)
ये भी पढ़ें : PM Jeevan Jyoti Insurance Scheme : जमा करें सिर्फ 436 रुपये प्रति वर्ष, मिलेगा 2 लाख