Adani Group Accused Of Coal Scam : कल मंगलवार को शेयर बाजार में ज्यादातर कंपनियां घाटे में थी लेकिन गौतम अडानी की कंपनी के शेयर जबरदस्त बढ़ रहे थे बिजनेस सेक्टर की खबरों पर अपनी पैनी नजर रखने वाली एक वेबसाइट ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था आपको बता दें कि कल मंगलवार को अदानी ग्रुप की 90% कंपनियों के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था जिसमें उनकी कमाई में जबरदस्त उछाल भी आया है.
अदानी ग्रुप पर लगा कोयला घोटाले का आरोप
अब अदानी ग्रुप की कंपनी पर कोयला घोटाले का आरोप लगा है अदानी ग्रुप पर आरोप लगा है कि उसने भारतीय राज्य बिजली उपयोगिता के साथ लेनदेन में खराब क्वालिटी के कोयले को महंगे दाम पर बेचकर धोखाधड़ी की है और अडानी ग्रुप ने इस धोखाधड़ी के साथ बंपर कमाई भी की है.
अदानी ग्रुप की सफाई
बिजनेस वेबसाइट में छपी एक खबर के अनुसार अदानी ग्रुप के प्रवक्ता ने बताया कि अदानी ग्रुप का कोयला जांच एजेंसी की कड़ी प्रक्रिया के साथ होकर गुजरता है ऐसे में धोखाधड़ी का सवाल ही नहीं उठाता और अडानी ग्रुप ने ऐसे किसी भी घोटाले से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें : Baba Ramdev In Trouble : बाबा रामदेव की कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, तीन लोगों को भेजा गया जेल