NTPC News : बिहार के भागलपुर कहलगांव स्थित एनटीपीसी के पावर प्लांट में धोखाधड़ी की घटना सामने आई है. यहां संजय मिश्रा फर्जी दस्तावेजों के सहारे करीब 12 साल से एक पावर प्लांट के इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस विभाग में टेक्नीशियन के पद पर नौकरी कर रहा था. उसने शैक्षिक प्रमाणपत्र की वास्तविक जानकारी छिपाकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की।
आरोपी संजय मिश्रा बर्खास्त
मामले का खुलासा तब हुआ जब कहलगांव प्लांट के मानव संसाधन एवं सतर्कता विभाग ने अलग-अलग मामले की जांच की, इसके बाद फैक्ट्री के अधिकारियों में दहशत फैल गई, रिपोर्ट तुरंत मुख्यालय भेज दी गई है। वहां से संकेत मिलते ही संजय मिश्रा को बर्खास्त कर दिया गया.
एक दर्जन लोगों पर लटकी है तरवार
मालूम हो कि कहलगांव पावर प्लांट में करीब एक दर्जन लोग फर्जी कागजात के आधार पर लंबे समय से काम कर रहे थे. यह पहला मामला है जहां यह बात साबित हुई है. इसके अलावा कई अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच चल रही है. प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।