Bharat Heavy Electricals Limited : देश की महारत्न कंपनी Bharat Heavy Electricals Limited (Bhel) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। Bharat Heavy Electricals Limited के शेयर आज गुरुवार को 13 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी के साथ 289 रुपये पर पहुंच गए हैं। Bharat Heavy Electricals Limited के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 255.25 रुपये पर बंद हुए थे। Bharat Heavy Electricals Limited के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। BHEL को यह ऑर्डर अडानी पावर से मिला है। यह ऑर्डर 3500 करोड़ रुपये का है। भेल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 322.35 रुपये है।
Bharat Heavy Electricals Limited को क्या मिला है Work Order
Bharat Heavy Electricals Limited को छत्तीसगढ़ के रायपुर में 2X800 मेगावॉट थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए अडानी पावर लिमिटेड से ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 3500 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। इस order के तहत कंपनी बायलर, टर्बाइन, जेनरेटर्स समेत जरूरी इक्विपमेंट्स की सप्लाई करेगी।