Huma Qureshi ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के दम पर एक खास पहचान बनाई है। ह्यूमर ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हुमा कुरैशी के फिल्मी करियर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसी वजह से उनकी किस्मत चमकी। ये कहानी है एक मोबाइल फोन के विज्ञापन की.
कॉलेज खत्म होते ही हुमा को लगा कि उन्हें एक्टिंग की जरूरत है.
हुमा कुरेशी के पिता सलीम कुरेशी दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन हैं जो पिछले 50 सालों से ‘सलीम’ नाम से रेस्टोरेंट चला रहे हैं। हुमा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से इतिहास में ग्रेजुएशन किया। कॉलेज खत्म होने तक हुमा को लगा कि वह एक्टिंग के अलावा कुछ नहीं करना चाहतीं। फिर क्या था, हुमा तुरंत थिएटर से जुड़ गईं। हुमा ने बॉलीवुड फिल्म ‘जंक्शन’ के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन बाद में वह फिल्म में ही फंस गईं।
एक फ़ोन विज्ञापन ने बदल दी किस्मत
फिर उन्हें एक फोन विज्ञापन में मौका मिला. इस विज्ञापन में हुमा को आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिला। इस ऐड में हुमा को आमिर खान की गर्लफ्रेंड बनने का मौका मिला और यह ऐड लॉटरी साबित हुआ। इसके बाद हुमा को शाहरुख खान के साथ एक ऐड फिल्म करने का मौका भी मिला और कहा जाता है कि ऐड देखकर खुद अनुराग कश्यप ने सोच लिया था कि वह उनकी फिल्म की हीरोइन होंगी। इसके बाद उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ऑफर हुई। इसके बाद से हुमा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। ओटीटी में उनके किरदार ‘रानी भारती’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला।
ये भी पढ़ें : Geuss Who : पाँच साल की उम्र से जुड़ गया था बॉलीवुड से नाता, आज भी युवाओं की पहली पसंद हैं, पहचाना क्या ?