Main Hoon Atal : फिल्म मैं हूं अटल के कुछ सीन लखनऊ में भी शूट किये गये थे. लखनऊ शूटिंग के दौरान फिल्म निर्माता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और फिल्म के विवरण पर चर्चा की।
पंकज त्रिपाठी ने साझा किया अपना अनुभव
हाल ही में फिल्म की शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, “हमारे सर्वकालिक महान राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाना सम्मान की बात है।
अटल जी की आवाज़ का लहजा, उनकी जीवनशैली को समझने के लिए हमने बहुत मेहनत की है। पंकज ने कहा, ‘मे अटल हूं’ की शूटिंग के दौरान हम बहुत उत्साहित थे, लेकिन चुनौतियां भी कम नहीं थीं। बता दें कि यह फिल्म दिवंगत अटल बिहारी की जिंदगी को पर्दे पर लाएगी।
मैं अटल हूं की शूटिंग खत्म हो गई है
फिल्म का आखिरी शेड्यूल 15 जुलाई को मुंबई में पूरा हुआ। मुंबई, दिल्ली, कानपुर और लखनऊ में 45 दिनों तक फिल्माई गई यह फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन और उनकी असाधारण राजनीतिक यात्रा को दर्शाती है। मशहूर कलाकारों से सजी यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज प्रोडक्शन, ‘मे अटल हूं’ का निर्माण विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली द्वारा किया गया है। इसका निर्देशन रवि यादव ने किया है और सह-लेखन ऋषि बिरमानी ने किया है।
ये भी पढ़ें : Guess Who : ये दोनों बच्चियां हैं सगी बहनें, दोनों को मिला था सुपरस्टार्स का साथ, एक ने तो शादी भी कर ली, पहचाना?
ये भी पढ़ें : Guess Who : फोटो में मौसी के साथ खड़ी इन दोनों का है Bollywood से गहरा नाता, एक तो है Bollywood के खिलाड़ी की..