Gracy Singh इन दिनों पर्दे से गायब हैं। पर्दे पर उन्होंने बहुत ही अच्छा और सभ्य किरदार निभाया है. संजय दत्त, अजय देवगन, आमिर खान जैसे दिग्गजों के साथ काम कर चुकीं ये एक्ट्रेस अब गायब हैं। आइए हम आपको बताएं कि आप कहां हैं और क्या कर रहे हैं।
Gracy Singh ने आमिर खान की लगान और संजय दत्त की मुन्नाभाई एमबीबीएस में काम किया था। दोनों की मुख्य भूमिका थी. इन दोनों फिल्मों ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। लेकिन कहा जाता है कि इसी स्टारडम की वजह से उन्होंने खुद को अपने तक ही सीमित रखा. सेट पर किसी से बात नहीं की. इसलिए उन्हें ‘अहंकारी’ कहा जाता है।
Gracy Singh को काम मिलना बंद हो गया
Gracy Singh ने अपने करियर में कई फिल्में की हैं। लेकिन इन दोनों ने उन्हें जो पहचान दिलाई वो उन्हें किसी और से नहीं मिल पाई. कुछ समय बाद उनका आकर्षण कम होने लगा। उन्हें ऑफर मिलना बंद हो गए. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें चमचा बनाना नहीं आता. शायद इसीलिए उन्हें काम मिलना बंद हो गया.
Gracy Singh ने इंडस्ट्री छोड़ दी है
फिल्मों में काम करने के बाद Gracy Singh ने टीवी की ओर रुख किया। उन्होंने पॉपुलर सीरियल ‘संतोषी मां’ किया। इसमें उन्होंने मुख्य भूमिका भी निभाई थी. लोग उन्हें इस रोल में पसंद करने लगे. शो भी हिट रहा. लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया. लेकिन कुछ देर बाद वह स्क्रीन से गायब हो जाती हैं.
Gracy Singh की शादी नहीं हुई है
Gracy Singh सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वहां वे लगातार फैन्स से रूबरू होती रहीं. वह ब्रह्माकुमारीज़ की सदस्य भी हैं। वह उनके आश्रम में भी आती-जाती रहती थी। वह वहां से तस्वीरें और वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. हैरानी की बात तो ये है कि उन्होंने आज तक शादी नहीं की है.
ये भी पढ़ें : Gadar Movie Collection : फिल्म ग़दर ने अपनी लागत से सात गुना से भी ज्यादा की थी कमाई, जाने कितना था कलेक्शन
ये भी पढ़ें : Sunny Deol Gadar 2 Action : ‘गदर 2’ का बजट 100 करोड़ से भी कम, फिर भी उड़ा डाली इतनी गाड़ियाँ