Geuss Who : बॉलीवुड स्टार्स की बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं। इसी निरंतरता को आगे बढ़ाते हुए आज की पोस्ट में हम आपके लिए एक ऐसी अभिनेत्री के बचपन की तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें कभी भारत की सबसे खूबसूरत महिला कहा जाता था, क्या आप तस्वीर में दिख रही इस खूबसूरत लड़की को पहचान सकते हैं? यदि नहीं, तो कहें कि वह मिस इंडिया बनीं और मेजर सब में अमिताभ बच्चन की पत्नी बनीं तो।
अब तक तो आप इसे पहचान ही गए होंगे. ये खूबसूरत लड़की कोई और नहीं बल्कि नफीसा अली हैं। नफीसा ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है। उन्होंने न सिर्फ पर्सनल बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। नफीसा एक मुस्लिम परिवार से आती हैं, लेकिन उन्होंने एक सिख से शादी की। नफीसा एक सिख आर्मी ऑफिसर को अपना दिल दे बैठीं.
इसके चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। कहा जाता है कि नफीसा की सास इस शादी से खुश नहीं थीं और उन्होंने नफीसा को अपनी बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया था. हालांकि, बाद में नफीसा की सास मान जाती हैं और अपने बुरे व्यवहार के लिए माफी भी मांगती हैं।
बाद में सास ने ही नफीसा और अपने बेटे रविंदर की शादी धूमधाम से की. कुछ दिन पहले नफीसा ने अपनी सेहत के बारे में हैरान कर देने वाली जानकारी देकर सभी को चौंका दिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके फेफड़े के पास एक गांठ बन गई है, जिसकी वजह से उन्हें काफी तकलीफ हो रही है और उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी. आपको बता दें कि कुछ साल पहले उन्हें कैंसर हो गया था, जिसे उन्होंने बहादुरी से हरा दिया। नफीसा के मुताबिक, वह तैराकी में भी चैंपियन बन चुकी हैं। 1974 में वह राष्ट्रीय तैराकी चैंपियन बनी।
ये भी पढ़ें : फिल्म Phool Aur Kante की मेन हिरोइन की बेटी नहीं है किसी अप्सरा से कम, देखकर आप भी बिना तारीफ करे नहीं रह पायेंगे