Hansika motwani : वर्ष 2000 के टीवी शो शाका लाका बूम बूम की कहानी हर किसी को याद है, जो संजू, झुमरू, करुणा, रितु, टीटू और पिया की कहानी है। जादुई पेंसिल की कहानी ने दर्शकों का अपनी तरफ ध्यान खींचा। इस सीरियल ने फैंस के दिलों में जगह बनाई. अब इस सीरियल के 23 साल से ज्यादा समय बीत चुका है और इसमें नजर आने वाले कलाकार भी जवान हो गए हैं। इसी बीच हम आपको करुणा एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की कुछ हालिया तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जो आपको बताएंगी कि वह कितनी बदल गई हैं।
हंसिका मोटवानी ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में क्योंकि सास भी कभी बहू थी और शाका लाका बूम बूम से की थी।
इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्म देशमुदुरु में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर डेब्यू किया, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई और उन्हें पहचान मिलने लगी।
हंसिका को सबसे बहुमुखी अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है, जिन्होंने भारतीय भाषाओं तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में काम किया है।
हंसिका साउथ के सुपरस्टार धनुष, विजय और सूर्या के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
32 साल की हंसिका मोटवानी की 2022 में सोहेल खतुरिया से शादी काफी चर्चा में रही। उनकी शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.