Kader Khan : 90 के दशक के सिनेमाई दौर में रहने वाले लोग कादर खान को उनकी मजेदार कॉमेडी फिल्मों के लिए ज्यादा याद करते हैं। ‘दूल्हे राजा’, ‘बोल राधा बोल’ और ‘हीरो नंबर 1’ जैसी कई फिल्मों में गोविंदा के साथ कादर खान की कॉमेडी जुगलबंदी नब्बे के दशक के हिंदी सिनेमा की सबसे मजेदार चीजों में से एक है। लेकिन कॉमेडी के लिए ज्यादा याद किए जाने वाले कादर खान पर्दे पर खूंखार विलेन होने के बावजूद 70 और 80 के दशक में काफी लोकप्रिय हुए।
कादर खान ने अमिताभ बच्चन की आखिरी हिट ‘कुली’ में खलनायक जफर खान की भूमिका निभाई। कहानी में जफर सलमा से बहुत प्रभावित था. वह सलमा के परिवार को नष्ट कर देता है और उसे उसके बेटे इकबाल से अलग कर देता है। सलमा को पाने के लिए माने हर हद पार करने को तैयार है.
‘कुली’ में कादर खान
‘अंगार’ (1992) में कादर खान मुंबई के गॉडफादर जहांगीर खान बने थे। कादर साहब के इस किरदार को दोबारा देखने से आपको एहसास होगा कि उनका किरदार कितना अद्भुत था और इस किरदार ने बाद की फिल्मों में कई खलनायकों के लिए एक पाठ्यपुस्तक के रूप में काम किया है। ‘दो और दो पांच’ और ‘खून का कर्ज’ जैसी कई फिल्मों में कादर खान ने इतने खलनायक किरदार निभाए कि लोग उनसे नफरत करने लगे।
लेकिन फिर कहानी में ट्विस्ट आया और अपनी गहरी आवाज और दमदार पर्सनैलिटी से खलनायक किरदार में जान डालने वाले कादर खान ज्यादातर कॉमेडी करने लगे। ऐसा क्यों है इसकी वजह उनके बेटे से जुड़ी है, जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया है।
बेटे की बातों से कादर खान का चरित्र बदल जाता है
एक पुराने इंटरव्यू में कादर खान ने कहा था कि उन्होंने अपने बेटे अब्दुल कुद्दूस की वजह से खुद को बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने से दूर रखा। उन्होंने कहा, ‘मेरा बड़ा बेटा कुद्दूस जब अपने दोस्तों के साथ खेलकर लौटता था तो अपने कपड़े फाड़ता था. एक खलनायक के रूप में, मैं हमेशा मारा जाता हूँ। उसके दोस्त और सहपाठी उससे कहते थे कि तुम्हारे पिता लोगों को मारते हैं और फिर मर जाते हैं।
श्री कादर ने कहा कि बच्चों के इस खेल में उनके बेटे को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने यह भी कहा, ‘मेरा बेटा ऐसे कमेंट्स पर गुस्सा हो जाता था और मारपीट करता था. एक दिन जब वह सिर में चोट लगने के बाद वापस आये तो मैं बहुत परेशान हो गया और फैसला कर लिया कि अब मैं खलनायक की भूमिका स्वीकार नहीं करूंगा। ‘हिम्मतवाला’ नाम की एक कॉमेडी फिल्म बन रही थी और फिर मैंने कॉमिक किरदार निभाना शुरू कर दिया।