Bollywood Kissa : फिल्म रोटी में राजेश खन्ना और मुमताज ने की है दमदार एक्टिंग. फिल्म रोटी 1974 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था और फिल्म की कहानी दिग्गज अभिनेता और संवाद लेखक कादर खान ने लिखी थी।
फिल्म रोटी रिलीज होते ही सुपरहिट हो गई। राजेश खन्ना और मुमताज की एक्टिंग की सभी ने तारीफ की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि निर्देशक मनमोहन देसाई ने रोटी की कहानी सुनने के बाद कादर खान को एक टीवी और एक घड़ी उपहार में दी थी? हां, जब कादर खान ने रोटी फिल्म की कहानी मनमोहन देसाई को सुनाई तो वह बहुत खुश हुए। वह खुशी-खुशी कादर खान को एक टीवी और एक घड़ी उपहार में देते है।
इतना ही नहीं, मनमोहन देसाई ने उनसे पूछा कि वह एक कहानी लिखने के लिए कितना चार्ज करते हैं। कादर खान ने कहा, 21 हजार. तब मनमोहन देसाई ने उनसे कहा, आज से आपकी कीमत एक लाख इक्कीस हजार है। हम आपको बता दें कि ‘रोटी’ में राजेश खन्ना और मुमताज के अलावा निरूपा रॉय, सुजीत राज, ओम प्रकाश, आशरानी और जीवन समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में उनके अभिनय की सराहना की जा रही है.