Ajay devgan की एक फिल्म ढाई साल के इंतजार के बावजूद अभी तक बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई है। दरअसल, बोनी कपूर और जी स्टूडियोज के सहयोग से बनी अब्दुल रहीम की बायोपिक ‘मैदान’ 27 नवंबर 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज डेट अटक गई। भले ही अब इसकी डेट ढाई साल के लिए आगे बढ़ा दी गई है, लेकिन फिल्म अब तक रिलीज नहीं हो पाई है।
अब्दुल रहीम की बायोपिक में अजय देवगन मुख्य अभिनेता होंगे, इसलिए प्रशंसक भी फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित हैं, लेकिन फिर कोविड-19 के कारण इसकी रिलीज डेट 11 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 13 अगस्त 2021 कर दी गई। इसे 15 अक्टूबर 2021 को दशहरे के मौके पर रिलीज करने की योजना थी, लेकिन फिर भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई.
नई तारीख 3 जून, 2022 पाई गई, लेकिन मूवी क्लैश के कारण फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है। इसके बाद यह फिल्म 17 फरवरी 2023 और 12 मई 2023 को भी रिलीज नहीं हुई। आख़िरकार फ़िल्म को 23 जून 2023 को रिलीज़ करने का निर्णय लिया गया, लेकिन तारीख़ आगे बढ़ा दी गई। ऐसे में अब इस फिल्म के बड़े पर्दे की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक फिल्म मैदान के सस्पेंड होने की एक वजह आदिपुरुष फिल्म भी है. लेकिन अगर ये फिल्म आदिपुरुष के साथ रिलीज होती तो फिल्म मैदान को जरूर फायदा होता क्योंकि आदिपुरुष की चर्चा के बाद लोग मैदान फिल्म देखने के लिए बड़े पर्दे पर जरूर पहुंचते. फिल्म जानकारों के मुताबिक इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की भी योजना है, लेकिन जी स्टूडियो ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
बता दें कि फिल्म मैदान राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है और इस फिल्म में सैयद अब्दुल रहीम भी नजर आएंगे.